भीलवाड़ा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को रालोपा संयोजक (Rashtriya Loktantrik Party Foundation Day) नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर भीलवाड़ा में भी शक्ति प्रदर्शन किया गया. जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर आरएलपी नेता बद्रीलाल जाट के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता सूचना केंद्र पर एकत्रित हुए और विशाल वाहन रैली निकाली गई.
इस दौरान बद्रीलाल जाट ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी 2023 में सत्ता के शिखर पर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति नीति को गांव- गांव, ढाणी- ढाणी तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ हनुमान बेनीवाल की तरह काम करना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने वाहन रैली व स्नेह मिलन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.
पढ़ें. Rashtriya Loktantrik Party: रालोपा ही दलितों के हित में बोलने वाली पार्टी है- हनुमान बेनीवाल
कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली गई रैली शहर के सूचना केंद्र चौराहे से शुरू हुई जो गोल प्याऊ चौराहा और (Rally on RLP Foundation Day) रेलवे स्टेशन से होती हुई मुखर्जी उद्यान कलेक्ट्रेट पहुंची. मुखर्जी उद्यान में पार्टी नेता बद्रीलाल जाट की अध्यक्षता में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ. स्नेह मिलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया.