भीलवाड़ा. राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंची. पूर्व मंत्री महेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चलाए गए आत्मनिर्भर भारत के तहत भीलवाड़ा आई. महेश्वरी का भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अब तक सिर्फ बिजली के नाम पर जनता को धोखा दिया हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल में 50% टैक्स राज्य सरकारों को प्रदान करती हैं.
जिसमें गुजरात और हरियाणा ने 10% कटौती कर अपने यहां इनकी कीमतों को कम किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह कटौती कर जनता को राहत पहुंचाने चाहिए. मगर उन्होनें इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए महेश्वरी ने कहा कि स्कूल फीस और बिजली के बिलों को लेकर हम लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने गरीबों की काफी मदद की है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी तक इसमें आमजन को कुछ भी मदद नहीं दी है.
पढ़ें: तोड़फोड़ मुंबई में और ज्ञापन भीलवाड़ा में...जानें पूरा मामला
हम इसी के माध्यम से मुद्दे उठा चुके हैं, मगर उन्होंने अब तक सिर्फ जनता को धोखा ही दिया है. वहीं पूर्व मंत्री महेश्वरी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना संकट का सामना करने के लिए राजस्थान सरकार को 18 हजार करोड़ रुपये की नकद सहायता और 50 हजार टन खाद्यान्न दिया.
भारत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों में आपदा से प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए पर्याप्त धन और अनाज दे रही है. कोरोना काल में छोटे श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50 हजार करोड़ का प्रावधान रखा हैं.
श्रमिकों को 2 माह निशुल्क खाद्यान्न व्यवस्था करके मोदी सरकार ने उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाई है. जिसको लेकर देश में एक देश एक राशन कार्ड की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपाल खंडेलवाल, नगर परिषद सभापति मंजू चाचणी और पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल मौजूद रहें.