भीलवाड़ा. शहर में नो मास्क-नो एंट्री अभियान के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ( Rajasthan State Bharat Scouts & Guides ) के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया. शहर में त्योहारी सीजन को देखते हुए जगह-जगह कोरोना जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के बैनर तले छात्रों ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली.
यह भी पढ़ें: सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 52 परीक्षा केंद्र, नकल पर साइबर सेल की कड़ी नज़र
स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सचिव प्रेम शंकर जोशी ने कहा कि शहर में कोरोना महामारी बचाओ जन जागरूकता रैली निकाली. छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया. रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता रैली फतेह टावर से रवाना होकर बैरवा ब्रदर्स वाली गली से होते हुए कुम्हारों का मोहल्ला, नीलघरों की मस्जिद समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंची. बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से प्रदेशभर में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.