भीलवाड़ा. स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष व सरकार में राज्यमंत्री मुमताज मसीह ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया. इशारों-इशारों में मंत्री ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वो एक साथ सियासत में आए थे और उनकी काफी रगड़ाई हुई. मुमताज मसीह ने यह बात भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वो एक साथ सियासत में आए थे. दोनों लोगों की जमकर रगड़ाई भी हुई थी, लेकिन बीच में कुछ लोग बिना सियासी रगड़ाई के ही आगे बढ़ना चाहते थे, जो संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सियासत में आगे बढ़ने के लिए रगड़ाई भी बेहद जरूरी है. वहीं, सचिन पायलट के अनशन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - अनशन के बाद सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकात पर संशय
भीलवाड़ा नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र राजस्थान सरकार की ओर से बुधवार से दो दिवसीय स्वयंसेवी संगठन और प्रशासन के मध्य संवाद कार्यक्रम का आगाज हुआ. इसकी शुरुआत स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र राजस्थान के अध्यक्ष व मंत्री मुमताज मसीह, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री मसीह ने स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हर आमजन के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. जिससे आगामी दिनों में हर नागरिक लाभान्वित होगा. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि स्वयंसेवी संगठन व प्रशासन के मध्य संवाद कार्यक्रम के आयोजन से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं आज आम लोगों तक पहुंच रही है. साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संगठन के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे उनका एक मात्र उद्देश्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की है. ताकि प्रदेश का हर एक नागरिक लाभान्वित हो सके.