भीलवाड़ा. कांग्रेस की तीसरी सूची गुरुवार को जारी हो गई है. इसके तहत 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. इसमें भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा से वर्तमान विधायक गायत्री त्रिवेदी का टिकट काटकर उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी पर पार्टी ने भरोसा जताया है और उम्मीदवार बनाया है.
भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की है, जिसमें से मांडलगढ़ से विवेक धाकड़, माण्डल से राजस्व मंत्री रामलाल जाट की घोषणा पहले हो चुकी थी. अब तीसरी सूची में राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है. राजेंद्र त्रिवेदी सहाड़ा से वरिष्ठ कांग्रेस के विधायक रहे स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के छोटे भाई हैं.
पति की मृत्यु के बाद गायत्री देवी को दिया था मौका : राजेंद्र त्रिवेदी सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर पंचायत समिति के उप प्रधान रह चुके हैं और उनके भाई स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी वर्ष 2003, 2008 और वर्ष 2018 में विधायक चुने गए थे. उनकी कोरोना से हुई मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया और गायत्री त्रिवेदी उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुईं थीं. इस बार गायत्री त्रिवेदी के देवर राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया गया.
भाजपा के पितलिया और कांग्रेस से त्रिवेदी के बीच होगा मुकाबला : सहाड़ा विधानसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से राजेंद्र त्रिवेदी चुनाव मैदान में होंगे, वहीं भाजपा की ओर से लादू लाल पितलिया उम्मीदवार बनाए गए हैं. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.