भीलवाड़ा. बीजेपी की ओर से शनिवार को 83 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद कई जगह विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं. भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक को फिर से टिकट दिए जाने पर विधायक प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है.भीलवाड़ा के आसींद सीट से भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार धनराज गुर्जर ने मौजूदा विधयाक जब्बर सिंह को टिकट देने पर गुलाबपुरा में खिलाफ आक्रोश जताया है.
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सीटिंग डेटिंग के फॉर्मूले के तहत भीलवाड़ा जिले के अपने चार मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है. आसींद विधानसभा से मौजूदा विधायक जब्बर सिंह सांखला को एक बार फिर मौका देने की विरोध में प्रदर्शन किया गया. गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और टिकट के प्रमुख दावेदार धनराज गुर्जर ने समर्थकों के साथ विरोध जताया.
154 वोटों से जीते थे सांखला: बता दें कि जब्बर सिंह सांखला साल 2018 के विधानसभा चुनाव में काफी कम अंतर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. सांखला को कांग्रेस के मनीष मेवाड़ा ने कड़ी टक्कर दी थी. जब्बर सिंह सांखला महज 154 वोटों से चुनाव जीतकर विधानसभा की चौखट पर पहुंचे थे.
आसींद में गुर्जर मतादाता ज्यादा: आसींद विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. बीजेपी से रामलाल गुर्जर के तीन बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी पिछले चुनाव में पार्टी ने उनको दरकिनार कर जब्बर सिंह सांखला को टिकट दिया था. वर्ष 2018 के चुनाव मैदान में त्रिकोणात्मक संघर्ष में मात्र 154 वोटों से सांखला जीत दर्ज कर पाए थे. पिछले चुनाव में आरएलपी के मनसुख गुर्जर को 40000 से अधिक वोट पड़े थे. बीजेपी की ओर से इस बार फिर जब्बर सिंह सांखला को टिकट देने के विरोध में धनराज गुर्जर अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं.