भीलवाड़ा. शहर के विजयराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं की रैगिंग के मामले में शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 15 छात्राओं को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा ने कहा कि रैगिंग का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें शुक्रवार को इस मामले में रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में कॉलेज की 15 छात्राओं को दोषी पाया गया.
इस पर एंटी रैगिंग की बैठक में चर्चा की गई और उन्होंने दोषी छात्राओं को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. यह छात्राएं 15 दिन तक कॉलेज की किसी भी एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं ले पाएगी और ना ही कॉलेज परिसर में आ सकती है.
यह भी पढ़े: प्रदेश में बंद होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना : गहलोत
बता दे कि सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं की रैगिंग का मामला सामने आने के बाद भीलवाड़ा में हड़कंप मच गया था. रैगिंग से पीड़ित छात्राएं सही से सो भी नहीं पा रही थी और उन्हें रात में उठाकर सीनियर छात्राएं मोबाइल पर गाना चलाकर उनसे डांस करवाती थी. इसके चलते एक जूनियर छात्रा ने मोबाइल में वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेज दिया था. जिस पर परिजनों ने इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की.
प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया. जिस पर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में चर्चा करने के बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए छात्राओं को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया.