भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. विधानसभा उप चुनाव, 2021 से पूर्व जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 179-सहाड़ा के लिए अधिसूचित मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाया गया.
पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए मिला रोड सेफ्टी अवार्ड
सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने किया गया. साथ ही अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम प्रकाशन किया गया. बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 179-सहाड़ा के लिए प्राप्त सहायक मतदान केंद्र के प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) महोदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित हुए.
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री दुर्गेश शर्मा, संगठन महासचिव श्री महेश सोनी, जिला सचिव श्री हेमराज आचार्य और प्रतिनिधि श्री अरूण कुमार शर्मा तथा श्री रामदयाल बलाई, बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी श्री राजेन्द्र छीपा, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार आंचलिया, बीजेपी के प्रतिनिधि श्री धर्मवीर सिंह कानावत और श्री जगदीश सेन उपस्थित हुए.