भीलवाड़ा. अखिल भारतीय खटीक समाज ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और एसपी योगेश यादव को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान खटीक समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज के द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
अखिल भारतीय खटीक समाज के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र डीडवानिया ने बताया कि समाज के श्याम लाल खटीक रिजर्व पुलिस लाइन में एएसआई पद पर कार्यरत है. वह 1 जून को ड्यूटी के बाद करेड़ा से रायला जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में 3 बाइक पर आए 6 लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. 2 जून को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, लेकिन दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डीडवानिया ने कहा कि एक पुलिसकर्मी के साथ इस तरह की घटना होती है, तो एक आम आदमी का क्या होगा. वहीं पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में खटीक समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उचित कार्रवाई नहीं होने पर जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.