भीलवाड़ा. हाल ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को सार्वजनिक मंच पर तलाड़ पिलाई थी. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर एसडीएम को धमकाते हुए निर्देश दिए थे. इस मामले में आज मंगलवार को एसडीएम के समर्थन में उनके समाज के लोग भी सड़कों पर उतर आए और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.
RAS एसोसिएशन ने भी सौंपा था ज्ञापन : विधायक की ओर से एसडीएम को धमकाने के मामले को लेकर पूर्व में राजस्थान आर.ए.एस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहिर कर भाजपा सरकार पर हमला बोला था. इस कड़ी में आज मंगलवार को बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा के समर्थन में राजस्थान प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज युवा महासभा समिति और श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा सेवा संस्थान की ओर से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. संगठनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
समाज के प्रदेश अध्यक्ष नीरज मोनु अंछारा ने कहा कि आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री हमारे साथ न्याय करेंगे. लालाराम बैरवा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. वहीं, ज्ञापन सौंपने आई महिला कविता छीपा ने कहा कि बनेड़ा उपखंड अधिकारी नामदेव समाज की बेटी नेहा छीपा के साथ भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने जो अभद्र भाषा के साथ दुर्व्यवहार किया उनकी हम घोर निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, क्योंकि भाजपा विधायक लालाराम बैरवा को बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई हक नहीं है. महिला अधिकारी के साथ अपमान हम कभी सहन नहीं करेंगे. नेहा छीपा अकेली नहीं है. राजस्थान की तमाम महिलाएं-बहने उनके साथ खड़ी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को सुनाई खरी-खरी, कहा-अतिक्रमण नहीं हटाया तो हो जाएगी तकलीफ
अतिक्रमण हटाने को लेकर था मामला : गौरतलब है कि हाल ही में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला कस्बे में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन हुआ था. शिविर में क्षेत्र से कोयले की भट्टी व अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर भाजपा विधायक बैरवा ने उपखंड अधिकारी नेहा छीपा को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक मंच से अभद्र भाषा जैसा व्यवहार किया. विधायक ने कहा था कि आपकी नई-नई नौकरी है, आप मुझे नियम मत सिखाओ और काम करो. इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद आरएसएस एसोसिएशन भी नेहा छीपा के समर्थन में उतर गया.