भीलवाड़ा. नगर परिषद सहित भीलवाड़ा जिले की 6 पालिकाओं में गुरुवार को पार्षद पद के लिए मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा नगर परिषद में मतदान को लेकर बुधवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवानगी दी गई. इस दौरान मतदान दल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार हम कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाएंगे.
भीलवाड़ा जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की 6 नगर पालिकाओं में गुरुवार को पार्षद पद के लिए मतदान होगा. जहां सभी जगह उपखंड मुख्यालय से मतदान दलों की रवानगी हुई. वहीं, भीलवाड़ा नगर परिषद के मतदान दलों को बुधवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते की मौजूदगी में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी हुई.
पढ़ेंः पहले संगठन विस्तार में देरी, अब राजनीतिक नियुक्तियों के दावे माकन के लिए 'टेढ़ी खीर'
इस दौरान मतदान दल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव के लिए हमारी मतदान को लेकर ड्यूटी लगी है. जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज हमे अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण के बाद इस बार जो ईवीएम से मतदान होगा. ईवीएम के बारे में हम यहां बारीकी से समझ रहे हैं. जिससे कल मतदान के दौरान हमे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. हमारी ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मतदान केंद्र में लगी है. इस बार हम सबको कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही शहर में स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाएंगे.