ETV Bharat / state

Jhunjhunwala in Jodhpur : लीजेंड लीग में भीलवाड़ा किंग्स बेहतर प्रदर्शन करेगी, दिल्ली राजनीति को लेकर कही ये बड़ी बात - भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जॉइंट्स का मुकाबला

जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में शुक्रवार को लीजेंड लीग में शाम 7 बजे से भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जॉइंट्स का मुकाबला शुरू होगा. इस मैच को देखने के लिए व्यवसायी और अजमेर से कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला भी पहुंचे. इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति दिल्ली में हो रही है और जो भी होगा सबके सामने होगा. उन्होंने अपनी टीम की जीत का दावा किया.

Riju Jhunjhunwala on Rajasthan Crisis
रिजु झुनझुनवाला
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:56 PM IST

जोधपुर. भीलवाड़ा किंग्स के मालिक और गत लोकसभा चुनाव में अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला का कहना है कि राजनीति तो दिल्ली में चल रही है. जो कुछ होना है, एक-दो दिन में हम सबके सामने आ जाएगा. आज मैं अपनी टीम के मैच के लिए जोधपुर आया हूं. उम्मीद है कि हमारी टीम पिछले मैच की तरह इस बार भी जीत दर्ज करवाएगी.

शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे रिजु झुंनझुनवाला ने कहा कि जोधपुर के लिए यह आयोजन (Legends League Matches in Jodhpur) बहुत बड़ी बात है. वैभव गहलोत दोबारा आरसीए के चैयरमेन बनने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इरफान पठान, यसूफ पठान के साथ-साथ शेन वॉटसन भी ज्वाइन करने वाले हैं. श्रीसंत भी हैं, तो अच्छा मैच होगा और हम जीतेंगे.

रिजु झुनझुनवाला ने क्या कहा...

गौरतलब है कि रिजु झुनझुनवाला ने 2019 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे. लीजेंड लीग शुरू हुई तो (Riju Jhunjhunwala on Rajasthan Crisis) उन्होंने राजनीति के मैदान से खेल के मैदान में हाथ आजमाना शुरू कर दिया, जहां उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

पठान बंधु और वॉटसन भी पहुंचे : लीजेंड लीग टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को भी खिलाड़ियों का आना जारी है. आज पठान बंधु (Pathan Brothers in Jodhpur) इरफान और यूसुफ जोधपुर पहुंचे. इसके अलावा शेन वॉटसन भी जोधपुर पहुंच गए हैं. दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के पहुंचने का भी सिलसिला जारी रहेगा.

yusuf pathan irfan pathan
युसूफ पठान और इरफान पठान

पढ़ें : Legends League 2022 : जोधपुर पहुंची टीमें, RCA अध्यक्ष ने स्टेडियम का लिया जायजा

IPL के मैच भी यहां होने चाहिए : झुनझुनवाला ने कहा कि 21 साल बाद जोधपुर में मैच हो रहे हैं. वैभव गहलोत ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) तैयार करवाया है. हम चाहेंगे कि आगे आईपीएल के मौच भी यहां होने चाहिए, जिससे राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा लोगें को मैच देखने का मौका मिले.

जोधपुर. भीलवाड़ा किंग्स के मालिक और गत लोकसभा चुनाव में अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला का कहना है कि राजनीति तो दिल्ली में चल रही है. जो कुछ होना है, एक-दो दिन में हम सबके सामने आ जाएगा. आज मैं अपनी टीम के मैच के लिए जोधपुर आया हूं. उम्मीद है कि हमारी टीम पिछले मैच की तरह इस बार भी जीत दर्ज करवाएगी.

शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे रिजु झुंनझुनवाला ने कहा कि जोधपुर के लिए यह आयोजन (Legends League Matches in Jodhpur) बहुत बड़ी बात है. वैभव गहलोत दोबारा आरसीए के चैयरमेन बनने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इरफान पठान, यसूफ पठान के साथ-साथ शेन वॉटसन भी ज्वाइन करने वाले हैं. श्रीसंत भी हैं, तो अच्छा मैच होगा और हम जीतेंगे.

रिजु झुनझुनवाला ने क्या कहा...

गौरतलब है कि रिजु झुनझुनवाला ने 2019 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे. लीजेंड लीग शुरू हुई तो (Riju Jhunjhunwala on Rajasthan Crisis) उन्होंने राजनीति के मैदान से खेल के मैदान में हाथ आजमाना शुरू कर दिया, जहां उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

पठान बंधु और वॉटसन भी पहुंचे : लीजेंड लीग टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को भी खिलाड़ियों का आना जारी है. आज पठान बंधु (Pathan Brothers in Jodhpur) इरफान और यूसुफ जोधपुर पहुंचे. इसके अलावा शेन वॉटसन भी जोधपुर पहुंच गए हैं. दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के पहुंचने का भी सिलसिला जारी रहेगा.

yusuf pathan irfan pathan
युसूफ पठान और इरफान पठान

पढ़ें : Legends League 2022 : जोधपुर पहुंची टीमें, RCA अध्यक्ष ने स्टेडियम का लिया जायजा

IPL के मैच भी यहां होने चाहिए : झुनझुनवाला ने कहा कि 21 साल बाद जोधपुर में मैच हो रहे हैं. वैभव गहलोत ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) तैयार करवाया है. हम चाहेंगे कि आगे आईपीएल के मौच भी यहां होने चाहिए, जिससे राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा लोगें को मैच देखने का मौका मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.