भीलवाड़ा. जिले के ओडों का खेड़ा में पारिवारिक विवाद को लेकर शनिवार को आपस में चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मुकदमा दर्ज करने को लेकर भीलवाड़ा सूचना केंद्र चौराहे पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा.
भीलवाड़ा शहर के ओडों का खेड़ा में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर जमा हुए क्षेत्रवासी को पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से भगाया. सिटी कोतवाली, भीमगंज थाना और सुभाष नगर पुलिस जाप्ते के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. मगर समझाइश से नहीं हटने पर लाठी चार्ज करके वहां से उन्हे खदेड़ना पड़ा. पुलिस की ओर से अचानक हुए इस लाठी चार्ज से चौराहे पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि शनिवार को एक ही परिवार के दो गुटों में झगड़ हो गया था. जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिए जिसके कारण एक पक्ष के व्यक्ति विकास ओड की मौत हो गयी जबकी दूसरे पक्ष के व्यक्ति अम्बालाल ओड की हालत खराब होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गजेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार सुबह गांव के कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से महिलाओं को भड़काया गया और उन्हें यहां पर लाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद हमने समझाइश से हटाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माने तो बल प्रयोग करना पड़ा है.