भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. पिछली बार साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं में रुझान काफी कम देखने को मिला. लेकिन इसी के विपरीत भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोशीथल गांव में मतदाताओं को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया. जहां कोशीथल के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विधालय परिसर मे स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं को पौधे वितरण किए गए.
ईटीवी भारत की टीम कोशीथल गांव में स्थित मतदान केंद्र पहुंची जहां पहली बार मतदान करने आए बालक बालिकाओं सहित महिला मतदाताओं को पौधे वितरण किए गए. मतदान केंद्र में तैनात एएनएम ने कहा कि आज सुबह से ही हम जो पहली बार मतदान करने आ रहे हैं बालक बालिकाओं सहित महिला मतदाताओं को पौधे वितरण कर रहे हैं. सुबह से अब तक 500 पौधे वितरण किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इसके पीछे हमारा उद्देश्य है लोगों में मतदान के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहें. इसी उद्देश्य को लेकर पौधे वितरण किए जा रहे हैं. वहीं पौधे प्राप्त करने वाली महिला मतदाता ने कहा कि हम आज जो हमारे को यह पौधा दिया है पौधे से ही हमारे को हवा, छाया और प्राण वायु मिलती है. इसी को देखते हुए हम घर पर पौधा लगाएंगे और आगे इसी तरह जागरूक करना चाहिए.