ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: फ्रंट लाइन पर लड़ रहे चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान - भीलवाड़ा में कोरोना आंकड़े

कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच अस्पतालों में एक-एक जिंदगियों को बचाने के लिए चिकित्सक से लेकर अन्य कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ सेवा में जुटे हैं. इन सभी कर्मवीरों का शुक्रवार को एमजी अस्पताल में सम्मान किया गया.

bhilwara latest news,  rajasthan latest news
चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:10 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार जहां पूरा जोर लगा रही है. अस्पतालों में काम करने वाले कार्मिक अपने कर्तव्यों की पालना में जुटे हैं. फ्रंट लाइन पर खड़े होकर जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद करने वाले इन कार्मिकों का शुक्रवार को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में सम्मान किया गया.

चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान

अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सक से लेकर सफाई कर्मी तक का हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ अरुण गौड और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने सम्मान किया. इस दौरान हनुमान जी की पूजा करके प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई.

पढ़ें: पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अपील- बचाव ही कोरोना से रक्षा का उपाय है

इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने कहा कि कोरोना की इस विपदा में यहां पर 24 घंटे तक काम करने वाले चिकित्सकों से लेकर सफाइकर्मियों तक का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि आज सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की है.

साथ ही भीलवाड़ा एक बार फिर मॉडल बने इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. यहां पर हम दानदाताओं की मदद से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे. एमजी अस्पताल के स्वीपर बाबूलाल ने कहा कि हम कोरोना को हराने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के बाद मृत शरीर को पैक करके उनका अंतिम संस्कार करवाते हैं.

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार जहां पूरा जोर लगा रही है. अस्पतालों में काम करने वाले कार्मिक अपने कर्तव्यों की पालना में जुटे हैं. फ्रंट लाइन पर खड़े होकर जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद करने वाले इन कार्मिकों का शुक्रवार को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में सम्मान किया गया.

चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान

अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सक से लेकर सफाई कर्मी तक का हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ अरुण गौड और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने सम्मान किया. इस दौरान हनुमान जी की पूजा करके प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई.

पढ़ें: पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अपील- बचाव ही कोरोना से रक्षा का उपाय है

इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने कहा कि कोरोना की इस विपदा में यहां पर 24 घंटे तक काम करने वाले चिकित्सकों से लेकर सफाइकर्मियों तक का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि आज सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की है.

साथ ही भीलवाड़ा एक बार फिर मॉडल बने इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. यहां पर हम दानदाताओं की मदद से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे. एमजी अस्पताल के स्वीपर बाबूलाल ने कहा कि हम कोरोना को हराने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के बाद मृत शरीर को पैक करके उनका अंतिम संस्कार करवाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.