भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शास्त्री नगर के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन बड़ला चौराहा से भीमगंज थाना, सूचना केंद्र चौराहे और गोल प्याऊ चौराहे होते हुए आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय पहुंचा.
पथ संचलन के दौरान भारत माता, सुभाष चंद्र बोस और छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकियों के साथ छात्र-छात्राओं की लय और ताल ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में छात्र-छात्रा आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस दौरान कई चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी किया गया.
पढ़ें. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती आज, जानें क्रांतिवीर की कहानी...
विद्यालय के प्राचार्य अविनाश कुमार छिपा ने कहा कि, इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस के विचारों को आमजन तक पहुंचाना है. मातृशक्ति को झांसी की रानी की तरह सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना और इस विचारधारा को हर बालिका तक पहुंचाना है.