ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने, लॉ छात्रा ने की ईमेल के जरिए FIR दर्ज करने की मांग - COVID 19 LATEST NEWS

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के तहत रविवार को भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्टाफ की ओर से लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिसके चलते वनस्थली विद्यापीठ की एक कानून की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को ईमेल भेजकर सुभाष नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की है.

भीलवाड़ा की खबर, COVID 19 LATEST NEWS
भीलवाड़ा में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:14 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों के चलते भीलवाड़ा में निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. साथ ही वनस्थली विद्यापीठ की एक कानून की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को ईमेल भेजकर सुभाष नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की है.

भीलवाड़ा में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने

लॉ छात्रा ने चिकित्सकों के खिलाफ राजस्थान एपेडेमिक एक्ट 1957 और आईपीएस की धारा 269 , 270,182 और सीआरपीएस की धारा 144 के तहत मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने इसकी जांच सुभाष नगर थाने को सौंपी है. वहीं, जब इस संदर्भ में मीडिया ने पुलिस प्रशासन से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया.

एफ आई आर दर्ज कराने वाली कानून छात्रा अनुकृति शर्मा ने कहा कि निजी चिकित्सालय की लापरवाही बरतने के कारण रविवार को भीलवाड़ा पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों को लेकर नंबर वन बन गया है. यहां पर 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके कारण शहर में पिछले 3 दिनों से कर्फ्यू चल रहा है.

इसके साथ ही आमजन में भी अब भय व्याप्त हो गया है. इसके कारण रविवार मैंने ईमेल से निजी हॉस्पिटल के लापरवाह चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ईमेल करके एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए लिखा है.

पढ़ें- राजस्थान लॉक डाउन के तहत भीलवाड़ा की सभी वस्त्र इकाइयां बंद

छात्रा ने कहा कि इन चिकित्सकों ने अपने मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. मैंने चिकित्सकों के खिलाफ आईपीएस की धारा 269, 270, 182 और सी आर पी एस की धारा 144 के तहत मामला दर्ज करवाने की मांग की है. अब देखना ये होगा कि कानून छात्रा की ओर से दर्ज करवाने की मांग को लेकर क्या पुलिस प्रशासन निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करती है या नहीं.

भीलवाड़ा. शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों के चलते भीलवाड़ा में निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. साथ ही वनस्थली विद्यापीठ की एक कानून की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को ईमेल भेजकर सुभाष नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की है.

भीलवाड़ा में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने

लॉ छात्रा ने चिकित्सकों के खिलाफ राजस्थान एपेडेमिक एक्ट 1957 और आईपीएस की धारा 269 , 270,182 और सीआरपीएस की धारा 144 के तहत मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने इसकी जांच सुभाष नगर थाने को सौंपी है. वहीं, जब इस संदर्भ में मीडिया ने पुलिस प्रशासन से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया.

एफ आई आर दर्ज कराने वाली कानून छात्रा अनुकृति शर्मा ने कहा कि निजी चिकित्सालय की लापरवाही बरतने के कारण रविवार को भीलवाड़ा पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों को लेकर नंबर वन बन गया है. यहां पर 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके कारण शहर में पिछले 3 दिनों से कर्फ्यू चल रहा है.

इसके साथ ही आमजन में भी अब भय व्याप्त हो गया है. इसके कारण रविवार मैंने ईमेल से निजी हॉस्पिटल के लापरवाह चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ईमेल करके एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए लिखा है.

पढ़ें- राजस्थान लॉक डाउन के तहत भीलवाड़ा की सभी वस्त्र इकाइयां बंद

छात्रा ने कहा कि इन चिकित्सकों ने अपने मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. मैंने चिकित्सकों के खिलाफ आईपीएस की धारा 269, 270, 182 और सी आर पी एस की धारा 144 के तहत मामला दर्ज करवाने की मांग की है. अब देखना ये होगा कि कानून छात्रा की ओर से दर्ज करवाने की मांग को लेकर क्या पुलिस प्रशासन निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.