भीलवाड़ा. अपनों को खोने के बाद अंतिम समय सुकून मिले, इसी उद्देश्य को लेकर भीलवाड़ा जिला परिषद की ओर से जिले की तमाम ग्राम पंचायतों में मोक्षधामों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है. सबसे पहले जिले की आसींद पंचायत समिति में इस कार्य योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है.
आसींद पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम बनकर तैयार हो गए हैं. इनमें लाछुड़ा, बराणा, दौलतगढ़, पालड़ी, ब्राह्मणों की सरेरी, मोतीपुर सहित एक दर्जन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम का सौंदर्यकरण का काम पूरा हो चुका है. ईटीवी भारत की टीम ने आसींद पंचायत समिति के मोक्ष धाम का जायजा लिया, जहां के सौंदर्यीकरण शहर के अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे पार्क की तुलना में बेहतर दिखाई दे रहे हैं.
मोक्षधाम के रास्ते में थे कांटे...
आसींद पंचायत समिति के लाछुड़ा गांव के समाजसेवी ताराचंद मेवाड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले यहां श्मशान घाट की सुविधा बिल्कुल नहीं थी. मेवाड़ा कहते हैं कि मन में था कि घर से जब अंतिम यात्रा लेकर लोग निकलते हैं तो रास्ते में परिवारजन नंगे पैर होते हैं, रास्ते में उनके पैरों में कांटे चुभते थे. ऐसे में अपनों को खोने का दर्द दोहरा हो जाता है. इस तकलीफ से लोगों को निजात दिलाने के लिए सबसे पहले ब्लॉक रोड बनवाया. जिससे यहां मोक्षधाम तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
![Bhilwara Asind Village Mokshadham Beautification, Bhilwara Development Work, Bhilwara Unique Crematorium, Bhilwara proposed cremation ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bhl-02-moxdham-avbbb-spicalstory-dayplan-rj10033_14122020124927_1412f_00929_580.jpg)
मोक्षधाम में बनाए 3 विश्रांति गृह...
इसके बाद मोक्षधाम में विश्रांति गृह बनाया गया. यहां तीन विश्रांति गृह बनाए गए हैं जिसमें युवा, बुजुर्ग अलग-अलग छाया के नीचे बैठ सकें. वहीं स्नानघर और टॉयलेट का निर्माण भी किया गया है. मेवाड़ा ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य यही है कि अंतिम समय में परिजनों को सुकून मिल सके. वहीं मोक्षधाम के चारों ओर दीवार पर परंपरागत फड़ पेंटिंग बनवाई गई हैं. ग्रामीण क्षेत्र में यह कला विलुप्त होती जा रही है. इस कला को वापस जीवित करने के लिए दीवारों पर फड़ पेंटिंग बनाई गई है.
पढ़ें- युवाओं की सराहनीय पहल...कुछ ऐसे बदल रहे मोक्षधाम की तस्वीर
20 पंचायत समितियों में बनेंगे आधुनिक मोक्षधाम...
आसींद पंचायत समिति के सहायक अभियंता गोपाललाल टेलर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में तमाम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम सौंदर्यीकरण का काम प्रस्तावित है. आसींद पंचायत समिति में राज्य सरकार की सोच के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. यह काम महात्मा गांधी मनरेगा योजना और गुरु गोवलकर जनसहभागिता के तहत डेवलप किया जा रहा है.
![Bhilwara Asind Village Mokshadham Beautification, Bhilwara Development Work, Bhilwara Unique Crematorium, Bhilwara proposed cremation ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bhl-02-moxdham-avbbb-spicalstory-dayplan-rj10033_14122020124927_1412f_00929_221.jpg)
आसींद पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम का सौंदर्यकरण पूरा हो चुका है. उद्देश्य यही है कि अंतिम समय में परिजनों को सुकून मिले. लोग दुख-दर्द के साथ यहां आते हैं. ऐसे में उन्हें शांति मिले, यह सोचकर इस काम को हाथ में लिया. कुल मिलाकर जिंदगी है तो तकलीफें भी होती ही हैं, लेकिन जिंदगी के आखिरी सफर का पड़ाव खूबसूरत हो, तो क्या बात है.