भीलवाड़ा. जिले के उपनगर पुर में माइनिंग से हो रहे नुकसान को लेकर धरने पर बैठे शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. बता दें कि युवा मोर्चा की अगुवाई में धरना स्थल पर भैंस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भैंस के सामने बीन बजा जिंदल शॉ और प्रशासन के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं विधायक का आरोप है कि प्रशासन और जिंदल की मिलीभगत की आशंका अब यकीन में बदलती जा रही है. प्रशासन की अनदेखी के चलते सैकड़ों मकान धराशाई होने की कगार पर खड़े हुए हैं.
भाजपा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि जिंदल शॉ लिमिटेड की ओर से पुर और आसपास गांव के मकानों में जो दरारे आ रही हैं, इससे कई लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन को एक वर्ष से लगातार चेताने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. विधायक ने कहा कि इस मामले को कई बार सांसद की ओर से लोकसभा में उठाया गया और विधायक की ओर से 3 बार विधानसभा में भी उठाया गया है. वहीं पुर के गांव वालों की ओर से 70-70 बार ज्ञापन देने के बावजूद आज तक पुर की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया.
पढ़ें- जोधपुर: ग्रामीण पुलिस को मिली कामयाबी... नाकेबंदी के दौरान पकड़ा 1.50 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त...
विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि उल्टा प्रशासन जिंदल सॉ लिमिटेड को चमनपुरा में 158 बीघा जमीन के लिए इतना उतावला हो रहा है कि उन्हें एक दिन में जमीन आवंटन करवा रहा है. उन्होंने कहा कि जिंदल शॉ लिमिटेड की ओर से जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई करने और जनता को राहत पहुंचाने की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट लगता है कि प्रशासन और जिंदल में मिलीभगत है. इस पर हमने गुरूवार को गूंगी, बहरी सरकार और प्रशासन के भैंस के आगे बीन बजाई.