भीलवाड़ा. कृषि कानून से किसानों का भ्रम दूर करने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो कृषि आंदोलन चल रहा है वह पूरी तरह अराजक तत्वों के हाथ में है. उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी पार्टियों का उद्देश्य केवल पीएम मोदी का विरोध करना ही है.
साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की प्रचार से दूरी के सवाल पर कहा कि वह हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और छोटे स्तर के चुनाव में वह भाग नहीं लेती हैं. देश में कृषि कानून को लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. कई जगह किसानों में भी इन कानून को लेकर भ्रम है, जहा भीलवाड़ा जिले के किसानों का भ्रम दूर करने के लिए पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी भीलवाड़ा पहुंचे और प्रेस से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो कृषि कानून पास हुआ है उसमें किसानों के अलावा जो राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं वह उनका दोगलापन है.
भीलवाड़ा में किसानों के भ्रम दूर करने के सवाल पर कहा कि जिले सहित प्रदेश के किसानों का इस कानून को लेकर भ्रम दूर करने के लिए लगभग 6500 चौपालों का आयोजन कर लिया है और 10 हजार किसानों के साथ चौपाल का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस समय यह आंदोलन पूरी तरह अराजक तत्वों के हाथ से चलाया जा रहा है.
पढ़ें: प्रदेश आर्थिक आपातकाल के दौर में...अपराधियों के लिए सैरगाह बना राजस्थान : राठौड़
इसके अलावा गहलोत सरकार के 2 वर्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अक्षम, निकृष्ट व निकम्मी है जो लोगों के स्वास्थ्य तक को सुरक्षित नहीं रख सकी. साथ ही कहा कि अपराधों पर रोक नहीं लगा सकी व रोजगार नहीं दे सकी.
किसानों के हितों की बात नहीं कर सकी और यहां तो मुख्यमंत्री 6 महीने से अपने आवास में रहकर सरकार चला रही है, उसे जनता त्रस्त है. अपने गृह जिले अजमेर में भाजपा का बहुमत होते हुए जिला प्रमुख नहीं बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश नेतृत्व जागरूक है, वहीं निर्णय करेगा. इसके अलावा वसुंधरा की प्रचार से दूरी के सवाल पर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि ऐसे छोटे चुनाव में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे राष्ट्र के काम में व्यस्त हैं. ऐसे छोटे चुनाव में वो भाग नहीं लेती हैं, हम कार्यकर्ता और छोटे राजनेता ही काफी हैं.
भीलवाड़ा पहुंचे पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी...
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर जिले के किसानों का भ्रम दूर करने के लिए गुरुवार को भाजपा के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे हैं. जहां भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार पहले दिन से अस्थिर है, वह सिर्फ मोदी सरकार को गालियां देते हैं. जिससे गांधी परिवार में नंबर बढ़ाई जा सके.
इसके साथ ही उन्होंने सहयोगी हनुमान बेनीवाल के दूर के सवाल पर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले हमारी पार्टी के साथ अकाली दल भी था, लेकिन सहयोगी पार्टी अपनी स्थानीय राजनीति की लाभ हानि के आधार पर दूर हो गई है. जहां हनुमान बेनीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि बेनीवाल के बारे में केंद्रीय नेतृत्व व उनको खुद को तय करना है कि वह एनडीए में रहना चाहते हैं या नहीं.