भीलवाड़ा. जिले के रायपुर थाना इलाके के डुमरी पंचायत में एक विवाहिता से ससुरालवालों द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने बताया कि उसका पति पहले से उसके साथ मारपीट की फिर उसके बाद दूसरे के बहकावे में आकर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
बता दें, भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत की रहने वाली गुर्जर परिवार की एक विवाहिता को ना केवल घर से बाहल निकाल दिया गया है. बल्कि उसे बदनाम कर गांव छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में विवाहिता न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हो रही है. पिता का साया उठने से परेशान विवाहिता की सुनवाई पुलिस भी नहीं कर रही है. ऐसे में मजबूर होकर आज पीड़िता को पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगानी पड़ी.
पीड़िता ने बता कि उसकी शादी बचपन में ही उसके पिता ने चौहानों की कमेरी निवासी भैरू लाल के पुत्र मोतीलाल के साथ कर दी थी. उसके कुछ समय बाद ही उसके पिता की मौत हो गई और उसे भी ससुराल भेज दिया गया. इस दौरान ससुराल में उसके साथ उसके पति ने कुर्रतापूर्ण व्यवहार किया और दूसरे के बहकावे में आकर विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया.
विवाहिता ने बताया कि अब ससुराल वाले उसे रखना नहीं चाहते हैं और ना ही किसी दूसरे से विवाह करने दे रहे हैं साथ ही 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. वही गांव का सरपंच भी उसके पति से मिला हुआ है जिसके कारण पुलिस भी उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
उधर, पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन को वो रखना भी नहीं चाहते हैं. उसने बताया कि अगर वो किसी दूसरे के साथ उसका विवाह कर रहा है तो इस वो लोग विरोध कर रहे हैं और साथ ही 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.