भीलवाड़ा. जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिस पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद ने कोरोना गाईडलाइन की सख्त से सख्त पालना के लिए प्रतिदिन समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हैं. भीलवाड़ा शहर में भी चार टीमों का गठन किया गया है. जिसका प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंदकिशोर राजोरा का बनाया है.
बुधवार को नंदकिशोर राजोरा भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिए पैदल भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक बाइक से बिना मास्क लगाए हुए गुजर रहा था. राजोरा ने युवक को मास्क लगाने के लिए बोला जिसपर युवक अतिरिक्त जिला कलेक्टर के सामने ही आग बबूला हो गया. नंदकिशोर राजोरा के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. जिन्होंने युवक को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया.
साथ ही बाजार में व्यापारिक संगठनों से भी आह्वान करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने और अपने परिवार के महत्व को समझते हुए हमेशा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सके.