भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिले की चार पंचायत समितियों के सरपंच पद के चुनाव के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जहां लॉटरी निकालते समय कई जगह ओबीसी सीट फिर से रिजर्व होने के कारण लोगों ने विरोध दर्ज करवाया.
पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला प्रमुख की सीट लॉटरी शनिवार को जयपुर में निकाली गई. जहां भीलवाड़ा जिले की सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हुई. वहीं, प्रधान और पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य की लॉटरी गुरूवार को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई थी.
जिसके बाद शुक्रवार को सरपंच की लॉटरी निकाली गई थी. जिसके बाद शनिवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद ,हुरडा, बनेड़ा और शाहपुरा पंचायत समितियों के सरपंचों की लॉटरी भीलवाड़ा कलेक्ट्रट मुख्यालय में निकाली गई.
इन चारों जगह के उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. प्रक्रिया के दौरान आसींद पंचायत समिति के ब्राह्मणों की सरेरी गांव में सरपंच पद इस समय ओबीसी पुरुष होने के बाद फिर से ओबीसी महिला की सीट होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रदीप व्यास ने विरोध दर्ज करवाया.
लेकिन उपखंड अधिकारी ने उनका विरोध स्वीकार नहीं किया. भीलवाड़ा जिले की तमाम लॉटरी निकलने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर सरपंच के चुनाव मैदान में उतरने वाले इच्छुक प्रत्याशी जनसंपर्क में लग गए हैं.