भीलवाड़ा. यूं तो किसी व्यवस्था में खामी हो तो कहा जाता है कि सिस्टम भगवान भरोसे है. लेकिन भीलवाड़ा की कोटड़ी पंचायत समिति में शनिवार को उस वक्त ऐसा ही माहौल बन गया जब नवनिर्वाचित प्रधान ने अपनी कुर्सी पर भगवान श्रीचारभुजानाथ की तस्वीर रख दी. हालांकि प्रधान ने श्रीचारभुजानाथ भगवान में आस्था के चलते यह कदम उठाया.
कोटड़ी पंचायत समिति में शनिवार को नए प्रधान का पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ. कोटड़ी से बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रधान करण सिंह ने शपथ तो ली लेकिन वे खुद प्रधान की कुर्सी पर नहीं बैठे, बल्कि उन्होंने भगवान श्री चारभुजा नाथ को कुर्सी पर विराजित किया.
बता दें कि मलमास के चलते एक माह तक धार्मिक अनुष्ठान और शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे. इसी को लेकर शनिवार को जिला प्रमुख और प्रधान का पदभार ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पंचायत समिति से भाजपा से निर्वाचित प्रधान करण सिंह ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में प्रधान पद के लिए पदभार ग्रहण किया.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा और पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा मौजूद रहे. प्रधान ने पदभार ग्रहण के दौरान धार्मिक विधि-विधान से पूजा कर भगवान श्री चारभुजा नाथ को प्रणाम कर इलाके पर आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की.
पढ़ें- भीलवाड़ा में जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए चुनाव आज, बीजेपी-कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का सता रहा डर
बता दें जिले के कोटड़ी कस्बे में भगवान श्री चारभुजा नाथ का प्रसिद्ध मंदिर है. जहां देश और प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन करने आते हैं.