भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर कस्बे में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज के लिए जहर देकर प्रताड़ित करने पर उसकी मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती से जांच में जुट गई है. अस्पताल में दम तोड़ने से पहले विवाहिता से ससुराल वालों पर विषाक्त पदार्थ देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वीडियो में अपनी बात कहते हुए ही उसकी सांसें थम जाती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आज प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि पंडेर में पुलिसकर्मी की बेटी की दहेज प्रताड़ना से मौत हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दहेज के दानवों की करतूत के कारण चंद महिने पहले ही सात फेरे लेने वाली भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर निवासी प्रिया अब इस दुनिया में नहीं है. उनका कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. मौत से पहले प्रिया ने वीडियो बनाया और अपने साथ हुई ज्यादती बयां की. वीडियो में उसने ससुराल वालों की घिनोनी हरकत का कच्चा-चिठ्ठा खोल दिया.
पढ़ें- सीकर : ONLINE कक्षा के बहाने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार
प्रिया के पिता भेरूलाल भीलवाड़ा पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल हैं. बेटी की मौत से पहले उन्होंने ही वीडियो बनाया. फिर अस्पताल में भी परिजनों से बातचीत का वीडियो बनाया गया. दोनों में प्रिया ने कहा है कि सास-ससुर के सामने उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए गए और मारपीट कर जहर खिलाया गया. ढाई महीने पहले जहाजपुर कस्बे के पंडेर गांव के विक्रम से उसकी शादी हुई थी. पिता भेरूलाल ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले को लेकर भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जहाजपुर क्षेत्र के पडेर में रहने वाली पुलिसकर्मी की बेटी ने दहेज प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली. उसका वायरल वीडियो हमारे पास पहुंचा है. पुलिस की टीम अनुसंधान में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाहे किसी की भी बेटी हो, उसके साथ ऐसी घटना कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस पीड़िता के परिजनों को न्याय जरूर दिलवाएगी.
पढ़ें- चूरू: 10 वर्षीय बालिका के साथ जन्मदिन से 2 दिन पहले हैवानियत, 2 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो में सुनाई अत्याचार की दास्तां
दम तो़ड़ने से पहले प्रिया ने अपना वीडियो वायरल कर ससुराल पक्ष के लोगों पर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही प्रिया ने बताया कि मारपीट करने के बाद उसके कपड़े फाड़ कर सास-ससुर के सामने लाया गया. इससे वह काफी आहत हुई है. इसके बाद प्रिया का दूसरा वीडियो अस्पताल के बेड पर परिजनों ने बनाया. इसमें प्रिया ने कहा था कि उसे जबरदस्ती जहर खिलाया गया. वीडियो में अपनी दर्द बयां करते हुए ही उसने दम तोड़ दिया.