भीलवाड़ा. शहर के काशीपुरी कॉलोनी में बिजली के मीटर बदलने के विरोध में बुधवार को काशीपुरी क्षेत्रवासियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर मीटर नहीं बदलने और विवाद करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रदर्शन में भाजपा के नगर परिषद पूर्व सभापति अनिल बल्दुआ, कांग्रेस के पूर्व सभापति मंजू पोखरना सहित भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी भी शामिल रहे. क्षेत्रवासी आजाद शर्मा ने कहा कि मंगलवार को सिक्योर कंपनी कर्मचारी जबरन घर के बदलक ले जा रहे थे. इस पर विरोध किया तो उन्होंने हमारे घरों की बिजली कनेक्शन ही काट दिए. जिसके बाद में इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता से की, तब जाकर वापस हमारे घरों की लाइन आई. इसके विरोध में क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन दिया है और मांग किया कि घरों के बिजली के मीटर नहीं बदले जाए. इसके साथ ही बिजली के बिल भी अधिक आ रहा है, उनमें संशोधन किया जाए.
यह भी पढ़ें. नवनियुक्त कलेक्टर की दो टूक, कहा- समय पर नहीं हुए काम तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें अधिकारी
वहीं, दूसरी ओर अधीक्षण अभियंता एस के उपाध्याय ने कहा कि काशीपुरी में हुई घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. यदि कर्मचारियों या ठेकेदारों ने स्थानीय निवासियों से दुर्व्यवहार किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मीटर एमयूए के तहत बदला गया है. इसके कारण शहर के सभी मीटर बदले जा रहे हैं.