भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा पालिका क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी में काफी समय से पानी की निकासी नहीं होने के कारण मकान के पास गंदा पानी भरा हुआ है, जिसको लेकर कॉलोनी वासियों ने कई बार धरना प्रदर्शन दिया था, जिस पर आज गुलाबपुरा पुलिस और प्रशासन ने मौजूदगी में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की.
गुलाबपुरा पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार को इनकी समस्या का निस्तारण किया. गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी के नेतृत्व में तहसीलदार और गुलाबपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी के लिए नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी को मौके पर बुलाकर पानी निकासी के लिए नाले की सफाई कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई. इस दौरान हुरडा ग्राम के ग्रामीणों ने कहा कि इधर पानी की निकासी नहीं की जाए जिस पर उपखंड अधिकारी ने समझाइश कर मामला शांत करवाया. कार्रवाई के दौरान जेसीबी से नाले की सफाई करवाई गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने कहा कि कृष्ण नगर कॉलोनी से गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इनको काफी समस्या हो रही थी. इसके लिए हमने डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन को प्रस्ताव भिजवा रखा है, लेकिन आज हमने पानी की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके लिए जेसीबी से नाले की सफाई करवाई है और जल्द ही यहां डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन से पैसा पास होने के बाद स्थाई समाधान किया जाएगा.