ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: भू-रूपांतरण के नाम पर रिश्वत लेते तहसील के बाबु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार

भीलवाड़ा के मांडल तहसील के बाबू और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एसीबी ने भू-रूपांतरण के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई चांदरास गांव के निवासी सत्यनारायण पारीक की शिकायत पर की है.

रिश्वत लेते तहसील बाबु व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:43 PM IST

भीलवाडा. भू-रूपांतरण के नाम पर जिले के मांडल तहसील में कार्यरत बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चित्‍तौडगढ़ और राजसमन्‍द की भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने संयुक्‍त कार्रवाई करते हुए माण्‍डल तहसील के बाबु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वत लेते तहसील बाबु व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार

बाबु ने यह रिश्‍वत चांदरास ग्राम में स्थित कृषी भुमि के संपरिवर्तन (कन्‍वर्जन) करने के एवज में ली थी. एसीबी की टीम आरोपी बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पुछताछ कर रही है. चित्‍तौडगढ़ एसीबी टीम के पुलिस निरीक्षक शब्‍बीर खान ने कहा कि 20 जुलाई को चांदरास ग्राम निवासी सत्‍यनारायण पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके गांव में स्थित कृषि भूमि का कन्‍वर्जन करवाना था. इसके एवज में माण्‍डल तहसील के बाबू चैनसुख 16 हजार रूपये की रिश्‍वत मांग रहा है. इस पर रिपोर्ट का सत्‍यापन करवाया गया तो मामला सही पाया गया.

इस पर बुधवार को बाबू चैनसुख ने पारीक से रूपये लेकर तहसील में आने का कहा. पारीक ने बाबू चैनसुख को 16 हजार रूपये दिए जिस पर बाबू ने उसे 1 हजार रूपये वापस कर दिए. इस दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ रिश्‍वत लेते गिरफ्तार कर लिया. शब्‍बीर खान ने यह भी कहा कि मांग सत्‍यापन बाबू चैनसुख के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्‍मीलाल ने की थी इसके कारण उसे को भी गिरफ्तार किया गया है.

भीलवाडा. भू-रूपांतरण के नाम पर जिले के मांडल तहसील में कार्यरत बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चित्‍तौडगढ़ और राजसमन्‍द की भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने संयुक्‍त कार्रवाई करते हुए माण्‍डल तहसील के बाबु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वत लेते तहसील बाबु व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार

बाबु ने यह रिश्‍वत चांदरास ग्राम में स्थित कृषी भुमि के संपरिवर्तन (कन्‍वर्जन) करने के एवज में ली थी. एसीबी की टीम आरोपी बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पुछताछ कर रही है. चित्‍तौडगढ़ एसीबी टीम के पुलिस निरीक्षक शब्‍बीर खान ने कहा कि 20 जुलाई को चांदरास ग्राम निवासी सत्‍यनारायण पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके गांव में स्थित कृषि भूमि का कन्‍वर्जन करवाना था. इसके एवज में माण्‍डल तहसील के बाबू चैनसुख 16 हजार रूपये की रिश्‍वत मांग रहा है. इस पर रिपोर्ट का सत्‍यापन करवाया गया तो मामला सही पाया गया.

इस पर बुधवार को बाबू चैनसुख ने पारीक से रूपये लेकर तहसील में आने का कहा. पारीक ने बाबू चैनसुख को 16 हजार रूपये दिए जिस पर बाबू ने उसे 1 हजार रूपये वापस कर दिए. इस दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ रिश्‍वत लेते गिरफ्तार कर लिया. शब्‍बीर खान ने यह भी कहा कि मांग सत्‍यापन बाबू चैनसुख के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्‍मीलाल ने की थी इसके कारण उसे को भी गिरफ्तार किया गया है.

Intro:भीलवाडा- भु रूपांतरण के नाम पर भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील में कार्यरत बाबु और चतुर श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।Body: चित्‍तौडगढ और राजसमन्‍द की भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने संयुक्‍त कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा जिले के माण्‍डल तहसील के बाबु और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाबु ने यह रिश्‍वत चॉन्‍दरास ग्राम में स्थित कृषी भुमि के संपरिवर्तन (कन्‍वर्जन) करने के एवज में ली थी। एसीबी की टीम आरोपी बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पुछताछ कर रही है।
                  चित्‍तौडगढ एसीबी टीम के पुलिस निरीक्षक शब्‍बीर खान ने कहा कि 20 जुलाई को चान्‍दरास ग्राम निवासी सत्‍यनारायण पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसकी ग्राम में स्थित कृषि भूमि का कन्‍वर्जन करवाना था। इसके एवज में माण्‍डल तहसील के बाबू चैनसुख 16 हजार रूपये की रिश्‍वत मांग रहा है। इस पर रिपोर्ट का सत्‍यापन करवाया गया तो मामला सही पाया गया। इस पर आज बाबू चैनसुख ने पारीक से रूपये लेकर तहसील में आने का कहा। पारीक ने बाबू चैनसुख को 16 हजार रूपये दिये जिस पर बाबू ने उसे 1 हजार रूपये वापस कर दिये। इसकी सूचना पाते ही हमने उसे रंगे हाथ रिश्‍वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शब्‍बीर खाने ने यह भी कहा कि मांग सत्‍यापन बाबू चैनसुख के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्‍मीलाल ने की थी इसके कारण उसे को भी गिरफ्तार किया गया है।
 
         बाईट – शब्‍बीर खान, पुलिस निरीक्षक, एसीबी टीम, चित्‍तौडगढConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.