भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय पर गुरुवार इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज हुआ. इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है जबकि प्रदेश की गहलोत सरकार महंगाई कम कर आम जनता को राहत दे रही है. आज महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए. वहीं फ्यूल चार्ज हटाने की घोषणा की है. जिससे हर आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
भीलवाड़ा नगर परिषद की महाराणा प्रताप सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज हुआ. इस दौरान रामलाल जाट व जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने 5 लाभार्थी महिला को स्मार्टफोन सौंपकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान रामलाल जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर चीज में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहत देने का काम कर रहे हैं. इसीलिए आज स्मार्टफोन के साथ ही फ्यूल चार्ज हटाने की घोषणा की है, जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन हुआ.
पढ़ें: Free Smartphone scheme आज से होगी शुरू, राहुल गांधी ने मानगढ़ से किया स्कीम का आगाज
रामलाल जाट ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से भीलवाड़ा जिले में पहले चरण में 17 हजार परिवार की 1 लाख 36 हजार महिलाएं लाभान्वित होगी. इन फोन से बच्चियां पढ़लिख कर आगे बढ़ सकती हैं. वहीं स्मार्टफोन से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी आसानी से ले सकेंगी. फ्यूल चार्ज की घोषणा को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में बैठी हुई सरकार ने हर योजना में महंगाई बढ़ाई है. उन्होंने एक ही सेठ को बिजली का कोल उत्पादन करने की सीमा दी है. जिसके कारण देश भर में बिजली महंगी हो गई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई से राहत देने के प्रयास के तौर पर महंगाई राहत शिविर लगाए. वर्तमान में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. इसी दौरान कुछ नेताओं ने फ्यूल चार्ज से राहत की मांग की थी. आज सरकार ने फ्यूल चार्ज को हटा दिया है. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व पंजीकृत लाभार्थी महिलाएं मौजूद थीं.
पढ़ें: प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज
चित्तौड़गढ़ में भी स्मार्टफोन योजना का आगाजः चित्तौड़गढ़ में जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ. कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर पीयूष समारिया के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे. जिले में कुल 91 हजार महिला व छात्राएं योजना में शामिल होंगी. शहरी क्षेत्र की 11175, तो ग्रामीण क्षेत्र की 80107 महिलाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 12410 चित्तौड़गढ़ ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ में 4093 महिलाएं लाभार्थी हैं. सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.