भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के तहत शनिवार को रायपुर, सुवाणा व सहाणा पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. जहां तमाम मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं के प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर व मास्क लगा होने पर ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
साथ ही मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मिट्टी में सफेद रंग के गोले लगाए गए हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंची जहां सुबह-सुबह मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां सुबह 10 बजे तक करीब 12 फीसदी मतदान हो चुका है. शनिवार को जिले की रायपुर की 15, सुवाणा की 19 व सहाडा की 15 पंचायत समिति सदस्य के लिए व 9 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है.
पढ़ें: करौली: राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन ने कृषि कानून का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही ये लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी गजराज चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
बिना मास्क, बिना सैनिटाइज के किसी मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि मतदान केंद्र के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न करवा रहे हैं.