भीलवाड़ा. जिले के बोरड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार को नवनिर्वाचित सरपंच का पदभार ग्रहण करना भारी पड़ गया. जहां पदभार ग्रहण करते समय पूर्व सरपंच अपने समर्थकों के साथ चुनावी रंजिश के चलते वहां पहुंचा और दलित सरपंच की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं घायलों को कोटडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 3 को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है. वहीं कोटडी अस्पताल में विधायक गोपीचंद मीणा, कोटडी डिप्टी दीप्ति सिंह के साथ पारोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
घायल समर्थक जय सिंह ने कहा कि बोराडा ग्राम पंचायत से नवनिर्वाचित देवी लाल बेरवा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को पदभार ग्रहण करने के लिए पंचायत समिति पहुंची. इस दौरान वहां पूर्व सरपंच जैना देवी गुर्जर अपने पति और समर्थकों के साथ पहुंची और मारपीट शुरू कर दी.
वहीं दूसरे घायल मोनू राजपूत ने कहा कि हम सब सरपंच के पदभार ग्रहण करने के लिए पंचायत समिति आए थे. इस दौरान पूर्व सरपंच और उनके पति सहित उनके समर्थक आए और आते ही बिना कारण हम पर लाठियां और कुल्हाड़ी से मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- भारत माता को मुर्दाबाद कहने वालों को हम कुचल देंगे
ऐसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. मारपीट में कोई जनहानि नहीं हुई है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.