भीलवाड़ा. आसीन्द पंचायत समिति के रेबारियों की ढाणी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम का जीवन तबाह हो गया. लापरवाही कुछ इस तरह से हुई कि बिजली के पोल पर लगे सेफ्टी तार की चपेट में आने बच्चे को करंट लग गया और उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया.
आपको बता दें कि बच्चे के पिता की कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. अब उसके पिता के पास इलाज के लिए रुपए नहीं होने के कारण वह उसका इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में मासूम के पिता ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
रेबारियों की ढाणी गांव के रहने वाले पोखरमल रेबारी ने कहा कि मेरा बेटा 26 जून को घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह बिजली के पोल पर लगे सेफ्टी तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसका चेहरा पुरी तरह झुलुस गया. हमने पहले उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां से उसे उदयपुर और बाद में जयपुर भेज दिया गया. मगर वहां से भी हमें कोरोना वायरस का खतरा बताकर रवाना कर दिया.
यह भी पढ़ेंः अलवर: करंट लगने से युवक झुलसा, इलाज के दौरान मौत
बच्चे के पिता ने कहा कि अब निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं. अभी बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और वह दिन-ब-दिन मौत की ओर अग्रसर हो रहा है. ऐसे में पोखरमल ने बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है.