भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. इस निकाय चुनाव में हम न केवल जहाजपुर बल्कि पूरे राजस्थान के 90 जगह विजयी होंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर (National Secretary of Congress Dheeraj Gurjar) ने कहा कि आज नामांकन का अंतिम दिन है. जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी की राय लेकर चयन प्रक्रिया अपनाई है. जिस तरह से जीताऊ, टिकाऊ और सच्चे कार्यकर्ता को मौका देने का प्रयास किया है, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों की बदौलत इस निकाय चुनाव में कांग्रेस परचम लहराएगी.
उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा
वहीं सहाड़ा उपचुनाव (by-election in Sahara assembly) को लेकर धीरज गुर्जर ने बताया कि उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा को जिम्मेदारी दी है कि सभी वार्डों पर कमेटी का गठन किया जाए. साथ ही जहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में संगठन कमजोर है, वहां नए पदाधिकारी को लगाया जाए. साथ ही सहाड़ा के उपचुनाव के साथ ही प्रदेश के दो जगह और उपचुनाव होने वाले है, सभी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छे मतों से विजय होगी.
बीजेपी काले अंग्रेज बनकर आई
कृषि कानून को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से राज भवनों का घेराव करके नरेंद्र मोदी के कानों में अंबानी, अडानी नाम की जो रूई फंसी हुई है, उस रूई को निकालने की मांग की जा रही है. राहुल गांधी खुद दिल्ली में ज्ञापन देने गए. दुर्भाग्य की बात यह है कि देश का अन्नदाता 50 दिन से सड़कों पर बैठा है और देश के प्रधानमंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है. आज लोगों को स्पष्ट महसूस हो रहा है कि जिस तरह देश में ईस्ट इंडिया कंपनी अंग्रेजों का राज लेकर आई थी, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के लोग काले अंग्रेज बनकर अंबानी, अडानी की कंपनी का राज इस देश में थोपना चाहते हैं. किसान और कांग्रेस मरते दम तक इसका विरोध करती रहेगी.
यह भी पढ़ें. राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
कुछ किसान संगठन के कृषि कानून के समर्थन पर गुर्जर ने इसे बीजेपी का फर्जीवाड़ा बताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि कहीं पर किसान इस कानून का समर्थन नहीं कर रही है. बीजेपी ने फर्जी संगठन खड़े किए हैं. यह तो एक काला कानून है.
प्रदेश कांग्रेस में संगठन के विस्तार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जिले के किसान नेता को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया है. जिससे कांग्रेस मजबूत हो. साथ ही उन्होंन कहा कि जब भी बोर्ड और निगम की नियुक्ति होगी, उस उस दौरान हमारा प्रयास रहेगा कि अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से राजनेताओं में समन्वय बनाकर सच्चे ग्रास रूट के कार्यकर्ता को पद दिया जाए. जिससे कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ सके.