ETV Bharat / state

सांसद बहेड़िया बोले- विपक्ष संसद नहीं चलने देता, सांसदों का निलंबन सही

Interview of Bhilwara MP Subhash Bahedia, भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान सांसदों के निलंबन, लोकसभा चुनाव की तैयारियां और टेक्सटाइल पार्क जैसे विषयों पर बेबाकी से उन्होंने राय रखी.

Interview of Bhilwara MP Subhash Bahedia
भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया का इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 1:59 PM IST

भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया का इंटरव्यू

भीलवाड़ा. जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसदों के निलंबन को सही ठहराया है. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है. इस बीच भीलवाड़ा के टेक्सटाइल पार्क के मुद्दे पर उन्होंने पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ही बूथ स्थर की बैठक ले रहे हैं. इस मुद्दे पर सांसद बहेड़िया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा जिले में पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है. यात्रा के तहत लग रहे शिविर में पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मैं भी लगातार यात्रा में जा रहा हूं और लोकसभा क्षेत्र में जहां भी शिविर लग रहे हैं, वहां पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को रूबरू करा रहा हूं, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं से जुड़ पाएं.

कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही : इस बीच संसद से सांसदों को बाहर निकाले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर संवैधानिक पद के खिलाफ विपक्ष ने काम किया है. वो लोग कई मुद्दों पर संसद नहीं चलने दे रहे. ऐसे में सभापति और लोकसभा अध्यक्ष को ये कदम उठाने पड़े. विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने संसद में ऐसी स्थिति बना दी कि हम कुछ काम ही नहीं कर पाए, जबकि देश की जनता हम पर भरोसा करके हमें संसद में भेजी है. हमारी जिम्मेदारी है कि संसद में कानून बने.

इसे भी पढ़ें : 'महामंथन' के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चा तेज

भीलवाड़ा को बनाए टेक्सटाइल पार्क : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें लाएगी. टेक्सटाइल पार्क का प्रस्ताव पूर्ववर्ती सरकार ने जोधपुर भेजा था. अब डबल इंजन की सरकार बन गई है और भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है. देश में फर्स्ट लॉट में लगने वाले टेक्सटाइल पार्क की घोषणा हो चुकी है. अब दूसरी बार और आवेदन मांगे जाएंगे, तब भीलवाड़ा के लिए आवेदन भेजा जाएगा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के लिए टेक्सटाइल पार्क का नाम भेजा था, जबकि भीलवाड़ा का नाम भेजा जाना चाहिए था, क्योंकि भीलवाड़ा वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात हैं. अब भारत सरकार वापस टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रार्थना पत्र मांगेगी, तब हमारा प्रयास रहेगा कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क हो.

भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया का इंटरव्यू

भीलवाड़ा. जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसदों के निलंबन को सही ठहराया है. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है. इस बीच भीलवाड़ा के टेक्सटाइल पार्क के मुद्दे पर उन्होंने पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ही बूथ स्थर की बैठक ले रहे हैं. इस मुद्दे पर सांसद बहेड़िया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा जिले में पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है. यात्रा के तहत लग रहे शिविर में पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मैं भी लगातार यात्रा में जा रहा हूं और लोकसभा क्षेत्र में जहां भी शिविर लग रहे हैं, वहां पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को रूबरू करा रहा हूं, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं से जुड़ पाएं.

कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही : इस बीच संसद से सांसदों को बाहर निकाले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर संवैधानिक पद के खिलाफ विपक्ष ने काम किया है. वो लोग कई मुद्दों पर संसद नहीं चलने दे रहे. ऐसे में सभापति और लोकसभा अध्यक्ष को ये कदम उठाने पड़े. विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने संसद में ऐसी स्थिति बना दी कि हम कुछ काम ही नहीं कर पाए, जबकि देश की जनता हम पर भरोसा करके हमें संसद में भेजी है. हमारी जिम्मेदारी है कि संसद में कानून बने.

इसे भी पढ़ें : 'महामंथन' के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चा तेज

भीलवाड़ा को बनाए टेक्सटाइल पार्क : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें लाएगी. टेक्सटाइल पार्क का प्रस्ताव पूर्ववर्ती सरकार ने जोधपुर भेजा था. अब डबल इंजन की सरकार बन गई है और भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है. देश में फर्स्ट लॉट में लगने वाले टेक्सटाइल पार्क की घोषणा हो चुकी है. अब दूसरी बार और आवेदन मांगे जाएंगे, तब भीलवाड़ा के लिए आवेदन भेजा जाएगा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के लिए टेक्सटाइल पार्क का नाम भेजा था, जबकि भीलवाड़ा का नाम भेजा जाना चाहिए था, क्योंकि भीलवाड़ा वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात हैं. अब भारत सरकार वापस टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रार्थना पत्र मांगेगी, तब हमारा प्रयास रहेगा कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.