भीलवाड़ा. शहर के एक बीयर बार में कर्मचारियों और कुछ लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते बार में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि सांगानेरी गेट निवासी अमृत लाल खटीक देर रात को बीयर बार में अपने साथियों के साथ गया था.
इस दौरान उनके और बीयर बार में कार्य करने वाले लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया. इसी बीच थाना प्रभारी के पास फोन आया कि बीयर बार का मालिक राजेंद्र चौधरी कोतवाली पहुंचकर हिरासत में लिए लड़कों से बदतमीजी कर रहा है.
उक्त मामले में अमृत लाल खटीक ने एससी एसटी एक्ट में तो वहीं बीयर बार में कार्यरत मुकेश मेवाडा ने होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, मामला दर्ज कर जांच भीलवाड़ा शहर के पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह को सौंप दी है.