भीलवाड़ा. जिले की लोकसभा सीट से दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद लोकसभा क्षेत्र में चुनावी मुद्दे को लेकर सियासत का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. ऐसे में बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, चाय की थड़ी सहित निजी बसों में यात्रा कर रहे यात्री भी चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं.
ऐसे में लोकसभा क्षेत्र के चुनावी चटकारे को लेकर मतदाताओं का मन टटोलने ईटीवी भारत ने निजी बस में यात्रा कर रहे हैं युवा, बुजुर्ग और बालिकाओं से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय जानी. चुनाव को लेकर आम मतदाताओं का कहना है कि इस बार किसानों की समस्या, किसानों के समर्थन मूल्य बढ़ाना और अपने ऊपज से अधिक लाभ मिले इसी नीति सहित युवाओं को बेरोजगारी सहित राष्ट्रहित के मुद्दे पर यह चुनाव होगा.
उधर, निजी बस में यात्रा कर रहे युवाओं का कहना है कि भीलवाड़ा जिले के जितने भी राजनेता हैं, वो आसानी से मिल जाते हैं और जो भी हम समस्या लेकर जाते हैं उनका निराकरण करते हैं.
वहीं, बस में यात्रा कर रही छात्रा ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दा किसानों का रहेगा. जिसमें मिडिल क्लास को बहुत प्रॉब्लम होती है जबकि उच्च घराने के लोगों के काम आसानी से हो जाते हैं. छात्रा ने कहा कि हमारे जैसे युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. इस दौरान यात्रा कर रहे बुजुर्ग ने कहा कि सरकारी आंकड़े एनएसओ के कहते हैं कि पिछले 4.5 साल में नौकरियों के अवसर कम हो गए हैं. किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. जिस वजह से किसान अपनी खेती से दूरी बनाने लगा है.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव अगले 100 साल का भविष्य तय करेगा. उन्होंने चुटकी लते हुए कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री कहते हैं कि अगल भाजपा इस बार जीत जाएगी तो अगले 100 साल तक चुनाव नहीं होगा. ऐसे में अब देखना ये होगा कि ऊंट किस करवट लेता है.