भीलवाड़ा. राजस्थान में स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम तय हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 मार्च को भीलवाड़ा के सहाडा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी तक भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तय नहीं किया जा सका है.
जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 मार्च को राजसमंद के देवगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए शाम करीब चार बजे भीलवाड़ा के सहाडा कस्बे पहुंचेंगे. यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम 5:30 बजे जयपुर की ओर प्रस्थान करेंगे.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सात भीलवाड़ा जिले की और एक बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जिसमें से पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. इस लोकसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने वापस भरोसा जता दिया है. लेकिन अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
इस सीट पर साल 2014 में कांग्रेस की ओर से गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना उम्मीदवार थे. लेकिन अभी कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की ओर से वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.