भीलवाड़ा. जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. जहां जिले वासियों का उत्साह और उमंग भरपूर देखने को मिल रहा है. वहीं, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल भी हो चुका है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. जहां जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति और अमन कायम रहे.
पढ़ें: माउंटआबू में लौटी सर्दी, सर्द हवाओं के बीच पारा पहुंचा माइनस वन
साथ ही कहा कि जिला प्रकृति के पथ पर हमेशा जिस तरह आगे बढ़ रहा है. उसी तरह अनवरत आगे बढ़ता रहे और गणतंत्र दिवस सभी लोग बड़े हर्षोंल्लास से मनाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी चल रही है.
भीलवाड़ा में निकाय चुनाव को लेकर बोले मतदाता, कहा- इस बार विकास के मुद्दे पर डालेंगे वोट
जिले में निकाय चुनाव के तहत जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे आम मतदाताओं के बीच चाय की चुस्की के साथ चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आम लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो हमारे शहर में समग्र विकास का वादा करेगा, उन्हीं के पक्ष में हम मतदान करेंगे. प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की शाहपुरा, जहाजपुर, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, आसींद और गंगापुर में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. इस सर्दी में दिन की धूप में चाय की थड़ी पर मतदाता भी चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा में जुट गए हैं.