ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, समय पर काम नहीं करने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार

भीलवाड़ा में शुक्रवार को अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान आयुक्त ने औद्योगिक संगठन के साथ जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना. जिसको लेकर आयुक्त ने अधिकारियों को समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देश दिए.

rajasthan news, bhilwara news
संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:16 PM IST

भीलवाड़ा. अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न व्यापारिक संगठन के साथ ही औद्योगिक संगठन के साथ जनसुनवाई की.

इस दौरान छोटे व्यापारिक संगठन की ओर से भीलवाड़ा में बाजार जल्द बंद करवाने की पीड़ा जाहिर की. इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समय पर नहीं करने पर जिले के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को फटकार लगाई.

संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बैठक में औद्योगिक संगठन के लोगों ने रीको और डीआईसी के रूल रेगुलेशन एक करने की बात कही. जिस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा. वही जिले के गुलाबपुरा में इंडस्ट्रीज क्षेत्र में बरसाती पानी भरने की समस्या बताई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, उद्योगपतियों की ओर से कोरोना काल के समय बिजली की दरों पर छूट को लेकर गुहार लगाई.

छोटे व्यापारियों और खुदरा व्यापारिक संगठन के लोगों ने संभागीय आयुक्त के सामने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सभी बड़े व्यापारियों के लिए सरकार का प्रशासन सोचता है, लेकिन छोटे-छोटे व्यापारियों के बारे में कोई नहीं सोचता है. बिजली के बिल हमारे भी माफ किए जाए, क्योंकि कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी खुदरा व्यापारियों को ही हुई है. हमे जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के कर्मचारी परेशान करते हैं. जबकी हम हमेशा गाइडलाइन की पालना करते हैं, लेकिन हमारे साथ बड़े व्यापारियों जैसा सलूक नहीं किया जाता है. साथ ही हमारी मांग है कि जो शाम को 6 बजे बाजार बंद किए जाते हैं उनमें समय का बदलाव किया जाए.

बैठक के बाद संभागीय आयुक्त डॉ.आरुषि मलिक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी. लोगों को बार-बार हाथ धोना, दूरी रखना, मास्क लगाना बहुत जरूरी है. इसके लिए जनता में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और ये चलता रहेगा. साथ ही कोविड केयर सेन्टर पर अच्छी सुविधाएं हो, टाइम पर सैंपलिंग हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें- भीलवाड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 113 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1482

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत है उनको गंभीरता से लेते हुए तुरंत उनका निराकरण किया जाए इसके लिए भी निर्देश दिए. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के व्यापारिक संगठनों ने जो उद्योग के विकास के लिए अपनी पीड़ा बताई उनको हम राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे और इनका जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के औद्योगिक संगठन पुन पटरी पर लौट सके.

बैठक में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, सहित औद्योगिक संगठन के लोगों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न व्यापारिक संगठन के साथ ही औद्योगिक संगठन के साथ जनसुनवाई की.

इस दौरान छोटे व्यापारिक संगठन की ओर से भीलवाड़ा में बाजार जल्द बंद करवाने की पीड़ा जाहिर की. इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण समय पर नहीं करने पर जिले के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को फटकार लगाई.

संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बैठक में औद्योगिक संगठन के लोगों ने रीको और डीआईसी के रूल रेगुलेशन एक करने की बात कही. जिस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा. वही जिले के गुलाबपुरा में इंडस्ट्रीज क्षेत्र में बरसाती पानी भरने की समस्या बताई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, उद्योगपतियों की ओर से कोरोना काल के समय बिजली की दरों पर छूट को लेकर गुहार लगाई.

छोटे व्यापारियों और खुदरा व्यापारिक संगठन के लोगों ने संभागीय आयुक्त के सामने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सभी बड़े व्यापारियों के लिए सरकार का प्रशासन सोचता है, लेकिन छोटे-छोटे व्यापारियों के बारे में कोई नहीं सोचता है. बिजली के बिल हमारे भी माफ किए जाए, क्योंकि कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी खुदरा व्यापारियों को ही हुई है. हमे जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के कर्मचारी परेशान करते हैं. जबकी हम हमेशा गाइडलाइन की पालना करते हैं, लेकिन हमारे साथ बड़े व्यापारियों जैसा सलूक नहीं किया जाता है. साथ ही हमारी मांग है कि जो शाम को 6 बजे बाजार बंद किए जाते हैं उनमें समय का बदलाव किया जाए.

बैठक के बाद संभागीय आयुक्त डॉ.आरुषि मलिक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी. लोगों को बार-बार हाथ धोना, दूरी रखना, मास्क लगाना बहुत जरूरी है. इसके लिए जनता में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और ये चलता रहेगा. साथ ही कोविड केयर सेन्टर पर अच्छी सुविधाएं हो, टाइम पर सैंपलिंग हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें- भीलवाड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 113 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1482

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत है उनको गंभीरता से लेते हुए तुरंत उनका निराकरण किया जाए इसके लिए भी निर्देश दिए. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के व्यापारिक संगठनों ने जो उद्योग के विकास के लिए अपनी पीड़ा बताई उनको हम राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे और इनका जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के औद्योगिक संगठन पुन पटरी पर लौट सके.

बैठक में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, सहित औद्योगिक संगठन के लोगों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.