भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. इसी के तहत भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन हो चुका है. नामांकन दाखिल होने के बाद मंगलवार को नामांकन की जांच हुई. इस दौरान जिले में जिला परिषद सदस्य के वार्ड नंबर 11, 19 , 35 से भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं.
इनके नामांकन पत्र खारिज होने के बाद तीनों जगह से कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य निर्विरोध विजयी हुए हैं. इस मामले की गंभीरता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को तलब किया है. वहीं, अचानक नामांकन खारिज होने के बाद भाजपा के राजनेताओं में मायूसी छा गई है. भीलवाड़ा जिला परिषद सदस्य में कुल 37 वार्ड हैं, जहां तीन निर्विरोध विजयी होने के बाद अब 34 सीटों पर ही मतदान होगा.
पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह के तीसरी बार नाजिम बने अशफाक हुसैन
जहां कांग्रेस पार्टी को अब जिला प्रमुख बनाने के लिए 16 सदस्यों की आवश्यकता है. वहीं नामांकन खारिज होने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में सामूहिक नेतृत्व के आधार पर निर्णय होते हैं. जिला भाजपा संगठन का यह दायित्व है कि संगठन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर आपसी सामंजस्य बिठाते हैं और फिर प्रत्याशियों का चयन किया जाता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी ही चयन में भूमिका निभाते हैं और नामांकन दाखिल करवाते हैं. बता दें कि भीलवाड़ा जिला परिषद सदस्यों के तीन नामांकन खारिज हो गए हैं. जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही सामने आई है.