भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में मातृ एवं शिशु का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हॉस्पिटल में आई गर्भवती महिलाओं के साथ उनके परिजनों से यहां की व्यवस्थाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न यूनिट का भी दौरा किया. हॉस्पिटल में सुधारों के तहत नए मैकेनिकल लॉन्ड्री और नई बनी चिल्ड्रेन आईसीयू वार्ड का उन्होंने शुभारंभ किया.
वहीं, मेडिकल जूरिस्ट अवलोकन के दौरान पोस्टमार्टम रूम के सामने आई समस्या का मौके पर निदान करते हुए कलेक्टर नकाते ने 25 लाख रुपए के नए पोस्टमार्टम रूम निर्माण के लिए भी स्वीकृत किए.
इसके अलावा मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बीमारियों के लिए अस्पताल को फिर से शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड सेंटर के 70 बेड अन्य वार्डों में लगाए गए हैं.
पढ़ें: रीफ की पहली सूची में अनंत महादेवन की फिल्म भी शामिल, मार्च में होगा फिल्म फेस्टिवल
साथ ही आयुष चिकित्सालय में नया कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. वहीं, मोर्चरी की समस्या को लेकर मौके पर ही निदान करते हुए यूआईटी सेक्रेटरी को फोन पर ही निर्देश देते हुए 25 लाख रुपए से पोस्टमार्टम रूम निर्माण के लिए स्वीकृत किए.