ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: शिव स्तुति की Online प्रतियोगिता के पुरस्कारों का किया गया वितरण - ऑनलाइन प्रतियोगिता

सावन के महीने में 6 जुलाई से 3 अगस्त तक शिव स्तुति प्रतियोगिता (वैश्विक) का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. इसके बाद मंगलवार को भीलवाड़ा में हरि सेवा सनातन मंदिर में इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण किया गया. प्रतियोगिता में कुल 19 विजेताओं में से 3 भीलवाड़ा शहर के हैं.

शिव स्तुति प्रतियोगिता, पुरस्कारों का वितरण, Bhilwara News
भीलवाड़ा में शिव स्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:29 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को हरि सेवा सनातन मंदिर में शिव स्तुति प्रतियोगिता (वैश्विक) के पुरस्कारों का वितरण किया गया. विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर अखंड भारत के नक्शे पर भगवा ध्वज और भगवान शिव जी की तस्वीर भेंट की गई. प्रतियोगिता में कुल 19 विजेताओं में से 3 भीलवाड़ा शहर के हैं. महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने पुरस्कारों का वितरण किया.

शिव स्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मनोस्थिति को समझना है तो ये रिपोर्ट जरूर देखें

बता दें कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन सावन के महीने में 6 जुलाई से 3 अगस्त तक किया गया था. इसमें दुनिया के 19 देशों से लोग शामिल हुए थे और शिव भजन प्रस्तुत किया था. प्रतियोगिता में भारत के 102 स्थानों से 337 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

पढ़ें: आमजन अब RC और लाइसेंस ले सकेंगे आरटीओ और डीटीओ कार्यालय से

प्रतियोगिता के आयोजक रवींद्र जाजू ने कहा कि शिव स्तुति के बाद जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण और गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्तुतियों को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया के 19 देशों से लोग शामिल हुए. 19 विजेताओं में 3 भीलवाड़ा शहर के भी हैं. 10 से 17 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार आकृति मिश्रा औऱ तृतीय पुरस्कार को दीपिका मालीवाल मिला है. साथ ही 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राम प्रसाद शर्मा को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं, रवींद्र जाजू ने ये भी कहा कि भविष्य में भी नवरात्र और पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु की स्तुतियों की प्रतियोगिता कराई जाएगी.

भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को हरि सेवा सनातन मंदिर में शिव स्तुति प्रतियोगिता (वैश्विक) के पुरस्कारों का वितरण किया गया. विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर अखंड भारत के नक्शे पर भगवा ध्वज और भगवान शिव जी की तस्वीर भेंट की गई. प्रतियोगिता में कुल 19 विजेताओं में से 3 भीलवाड़ा शहर के हैं. महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने पुरस्कारों का वितरण किया.

शिव स्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मनोस्थिति को समझना है तो ये रिपोर्ट जरूर देखें

बता दें कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन सावन के महीने में 6 जुलाई से 3 अगस्त तक किया गया था. इसमें दुनिया के 19 देशों से लोग शामिल हुए थे और शिव भजन प्रस्तुत किया था. प्रतियोगिता में भारत के 102 स्थानों से 337 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

पढ़ें: आमजन अब RC और लाइसेंस ले सकेंगे आरटीओ और डीटीओ कार्यालय से

प्रतियोगिता के आयोजक रवींद्र जाजू ने कहा कि शिव स्तुति के बाद जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण और गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्तुतियों को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया के 19 देशों से लोग शामिल हुए. 19 विजेताओं में 3 भीलवाड़ा शहर के भी हैं. 10 से 17 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार आकृति मिश्रा औऱ तृतीय पुरस्कार को दीपिका मालीवाल मिला है. साथ ही 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राम प्रसाद शर्मा को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं, रवींद्र जाजू ने ये भी कहा कि भविष्य में भी नवरात्र और पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु की स्तुतियों की प्रतियोगिता कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.