भीलवाड़ा. हनुमान मंदिर के संत की पिटाई को लेकर संत समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है. रविवार रात हुई घटना को लेकर नाराज संत समाज ने सोमवार को प्रशासन के सामने रोष व्यक्त किया.
संत समाज ने इस मामले में रिपोर्ट लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंद किशोर राजोरा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें संत समाज ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: 'मां' बनने की चाह में मुजरिम बनी महिला
बता दें कि भीलवाड़ा के प्राचीन रपट के हनुमान मंदिर के बाहर रविवार रात को संत की असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट के बाद माहौल गरमा गया था. मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि संत समाज पर हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की टीमों का गठन किया है.
वहीं दूसरी ओर संत समाज के महंत गोपालदास ने कहा कि आए दिन संतो के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. अगर पुलिस अभी कोई कार्रवाई नहीं करती है तो संत समाज को आगे आना पड़ेगा और असामाजिक तत्वों को संत समाज खुद दंड देगा.