भीलवाड़ा. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सोमवार को चांखेड़ गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करने पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी साथ आए. कार्यक्रम में सीपी जोशी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस बात का ध्यान रखें कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कर्तव्य का निर्वहन ठीक ढंग से करें तो लोकतंत्र मजबूत होगा और जनता में लोकतंत्र के प्रति विश्वास होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. जहां मांडल पंचायत समिति के चांखेड़ गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया. सीएम के हैलीपेड पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामलाल जाट, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की. उसके बाद शिविर का अवलोकन किया.
यह भी पढे़ं. CM गहलोत का दौरा, नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे
मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी आए. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चुनी हुई सरकार इस बात का ध्यान रखें कि जो हमारे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हैं, वह कर्तव्य का निर्वहन ठीक ढग से करें तो लोकतंत्र के प्रति विश्वास होगा. प्रदेश में प्रशासन गांवों के संग शिविर चल रहा है. अगर यह सरकारी कर्मचारी समय-समय पर काम करते तो प्रशासन गांवों के संग शिविर की जरूरत नहीं पड़ती. प्रशासन गांव शिविर का मतलब कुछ काम पेंडिंग है, उनको तेजी से क्रियान्वित करना है. जिससे समय-समय पर काम होता रहेगा.
बच्चों को पढ़ाने की अपील
सीपी जोशी ने कहा कि कोरोना के समय भी प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है. विकास तो सरकार करवा देगी लेकिन आप सब अपने घर-परिवार में बच्चे-बच्चियों को जरूर पढ़ाएं. जिससे बच्चे भी पढ़-लिखकर देश-गांव का नाम रौशन कर सकेंगे.