भीलवाड़ा. शहर हर जगह मुस्तैदी से तैनात रहकर कोविड गाइडलाइन की पालना कराने वाले पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में 20 बेड का ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में पुलिस कर्मियों के साथ ही उनके परिजनों का भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद इलाज किया जाएगा. कोविड सेंटर का जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस सेंटर को बनाया गया है. जिससे पुलिसकर्मी बिना किसी चिंता के अपने कर्तव्यों को निभा सकें. उन्होंने कहा कि हम पुलिसकर्मियों के परिजनों को कोविड-19 टीकाकरण करवाने के लिए भी अभियान चला रहे हैं. जिससे कि उनके परिजनों की सुरक्षा भी हो सके.
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में हमारे जवान हर नाके पर कोरोना गाइड लाइन की पालना करवा रहे हैं. जिसके चलते हमारे कई पुलिसकर्मी संक्रमित भी हुए हैं. इसलिए हमने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए भीलवाड़ा के रिजर्व पुलिस लाइन में ही कोविड-19 केयर सेंटर बनाया है.
जिससे उनका इलाज यहीं पर किया जा सकेगा. इस सेंटर में 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 10 ऑक्सीजन सिलेंडर , 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सहित ऑक्सीमीटर , टेंपरेचर मशीन लगाई गई है. सेंटर में जिला अस्पताल की टीम को लगाया गया है. भीलवाड़ा जिले में अब तक 185 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
पीड़ित परिवारों के लिए दी सहायता
पश्चिमी बंगाल में चुनाव के बाद हुए दंगों में पीड़ित परिवारों के लिए भीलवाड़ा हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज ने विश्व हिंदू परिषद को 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपए का चेक प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए विश्व हिंदू परिषद को सहायता राशि दी है. विहिप के चित्तौड़ प्रांत के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने सहायता के लिए आभार जताया है.