ETV Bharat / state

इस बार जेठ माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में होगी वन्यजीवों की गणना... - भीलवाड़ा में वन्यजीवों की गणना

भीलवाड़ा में इस बार वन्यजीवों की गणना जेठ माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में होगी. इसको लेकर भीलवाड़ा वन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के 57 वाटर हॉल में 24 घंटे वन विभाग के कर्मचारी वन्यजीवों की गणना करेंगे.

Bhilwara news, Dhawal moonlight of Jeth, count wildlife
जेठ की धवल चांदनी में होगी वन्यजीवों की गणना
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:57 AM IST

भीलवाड़ा. जिला वन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में वन्यजीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी होने के कारण जेठ माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में भीलवाड़ा जिले में वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर वन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. जहां विभिन्न वन्यजीवों की गणना 24 घंटे इन वाटर हॉल पर वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहकर वन्यजीवों की निगरानी रखेंगे.

जेठ की धवल चांदनी में होगी वन्यजीवों की गणना

इन वाटर हॉल में जो भी वन्यजीव पानी पीने आएंगे उनकी प्रजाति नाम और समय लिखा जाएगा. वन्यजीव गणना को लेकर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने कहा कि इस वर्ष सुखद सहयोग मिल रहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को है और उसी दिन जेठ माह की पूर्णिमा है, जिसकी धवल चांदनी में जिले के वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर हमने समस्त प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- आज से संचालित होगी 200 स्पेशल रेल सेवाएं, रेलवे ने जारी किए दिशा-निर्देश

जिले के 57 वाटर हॉल पर जो भी वन्यजीव पानी पीने आएंगे उनकी संख्या का आकलन किया जाएगा. वहीं, जो भी वन्यजीव इन वाटर हॉल में पानी पीने आएगा उनका नाम प्रजाति समय लिखा जाएगा. जिले में इस बार पैंथर, सियार, चिंकारा, जंगली, सूअर और विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों की गणना की जाएगी. गर्मी की ऋतु में अधिकतर वन्य जीव पानी पीने वाटर टैंक के पास आते हैं, जिससे वन्यजीवों की गणना आसानी से हो सकती है.

भीलवाड़ा. जिला वन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में वन्यजीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी होने के कारण जेठ माह की पूर्णिमा की धवल चांदनी में भीलवाड़ा जिले में वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर वन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. जहां विभिन्न वन्यजीवों की गणना 24 घंटे इन वाटर हॉल पर वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहकर वन्यजीवों की निगरानी रखेंगे.

जेठ की धवल चांदनी में होगी वन्यजीवों की गणना

इन वाटर हॉल में जो भी वन्यजीव पानी पीने आएंगे उनकी प्रजाति नाम और समय लिखा जाएगा. वन्यजीव गणना को लेकर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत ने कहा कि इस वर्ष सुखद सहयोग मिल रहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को है और उसी दिन जेठ माह की पूर्णिमा है, जिसकी धवल चांदनी में जिले के वन्यजीवों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर हमने समस्त प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- आज से संचालित होगी 200 स्पेशल रेल सेवाएं, रेलवे ने जारी किए दिशा-निर्देश

जिले के 57 वाटर हॉल पर जो भी वन्यजीव पानी पीने आएंगे उनकी संख्या का आकलन किया जाएगा. वहीं, जो भी वन्यजीव इन वाटर हॉल में पानी पीने आएगा उनका नाम प्रजाति समय लिखा जाएगा. जिले में इस बार पैंथर, सियार, चिंकारा, जंगली, सूअर और विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों की गणना की जाएगी. गर्मी की ऋतु में अधिकतर वन्य जीव पानी पीने वाटर टैंक के पास आते हैं, जिससे वन्यजीवों की गणना आसानी से हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.