भीलवाड़ा. जिले में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां अब तक कोरोना संक्रमण थाने में भी पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाने में एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके के बाद थाने को सील कर दिया गया है. वहीं थाने को उसी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पर स्थापित किया गया है.
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा जिले से हुई थी. जहां यह संख्या अभी भी वर्तमान में दिनों दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाने में तैनात कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जो कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया वह रोजाना ड्यूटी पर मौजूद रहता था.
वहीं, थाने को अब अस्थाई तौर पर उसी थाना क्षेत्र में स्थापित पुलिस चौकी पर स्थापित किया गया है. साथ ही थाने में तैनात सीआई नवनीत व्यास सहित 45 पुलिस कांस्टेबल को मेडिकल टीम की ओर से कोरोना सैंपल लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाना परिसर में पहुंची. जहां कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल मिलने के बाद थाने को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया और थाने के बाहर एक संतरी को तैनात किया गया है. बता दें कि थाना परिसर में जो भी फरियाद लेकर आता है उनको इसी थाना क्षेत्र की अस्थाई पुलिस स्टेशन पुलिस चौकी पर भेजा जाता है.
पढ़ें: ऋण माफी योजना में भ्रष्टाचार को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
इस दौरान थाने के बाहर तैनात कांस्टेबल ने कहा कि हमारा एक साथी कोरोना पॉजिटिव आ गया है. उसके बाद थाने को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बुधवार को भी थाने को सैनिटाइज किया गया है. अब देखना यह होगा आखिर जो कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है, वह कितने लोगों के संपर्क में आया है. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कर्मियों की चिंता दूर होगी.
राजस्थान में कोरोना अपडेट...
प्रदेश में मंगलवार को 983 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 9 मरीजों का मौत मंगलवार को दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित आंकड़ों की संख्या 31373 पहुंच गई. वहीं मरने वालों का आकंड़ा 577 पर पहुंच गया है.