भीलवाड़ा. देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर भीलवाड़ा के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के लिए भीलवाड़ा लैब की शुरुआत के बाद हमारे यहां चार आरटी पीसीआर मशीन लगी हुई है.
सरकार की ओर से संसाधन की कोई कमी नहीं है. आज हमारे यहां प्रतिदिन 1200 सैंपल की जांच की व्यवस्था है और धीरे-धीरे यह बढ़ सकती है. डॉ. शलभ ने कहा की हम धीरे-धीरे 3000 सैंपल की प्रतिदिन जांच करने लगेंगे. वर्तमान में जो ज्यादा आंकड़े बढ़ रहे हैं यह एक डायनेमिक प्रोसेस है. लोग मास्क नहीं लगाते हैं. वर्तमान में युवा भी संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में खुद का बचाव ही उपचार है. सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन जब तक लोगों में व्यावहारिक परिवर्तन नहीं होगा तब तक कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू नहीं पाया जा सकता है. वर्तमान में लोगों में कोरोना के लेकर जो डर था वह खत्म हो गए हैं. इसलिए यह मरीज बढ़ रहे हैं.
पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग
जांच पर सवाल उठने पर डॉक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना के हर जांच किट की सेंसिटिविटी अलग होती है. कोरोना जांच पर सवाल उठने पर हमने यहां के किट का जयपुर में टेस्ट करवाया है और हमे कुछ गलत लगा तो किट को वापस भेज दिया है. साथ ही प्रिसिंपल शर्मा ने ईटीवी भारत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारे 20 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिससे हमे उपचार करने में दिक्कत आ रही है. चार शिशु रोग विशेषज्ञ में से तीन शिशु रोग विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित हो गए हैं.