भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर हाल ही में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ था. जिसकी मतगणना 2 मई रविवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.
वहीं निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर रखा है. जिसमें इस बार उपचुनाव में मतगणना के पहले जो भी मतदान करने के साथ ही मीडिया कर्मी होंगे, उनको rt-pcr जांच करवाना अनिवार्य किया है.
पढ़ें: कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ होगी मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश
उसी के तहत आज भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में आरटी-पीसीआर जांच के लिए एक कैंप लगाया गया है. जहां जांच करवाई जा रही है. इस शिविर में जो भी rt-pcr की जांच करवा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट शनिवार सुबह तक आ जाएगी. उसी के बाद रविवार को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा.
भीलवाड़ा ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भी की जीत हासिल...जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कमी है. इसी बीच ऑक्सीजन मैनेजमेंट को लेकर भीलवाड़ा ने एक बार फिर बाजी मार ली है. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में सभी मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अस्पताल प्रशासन ने 3 कमेटियों का गठन किया है.