ETV Bharat / state

खाकी के दामन पर दाग, जब कांस्टेबल और महिला पाए गए नशे की हालत में - kotri police

भीलवाड़ा में एक पुलिस वाले को लोगों ने सुनसान जगह पर नशे की हालत में पकड़ा. उस के साथ कार में महिला भी थी. लोगों ने आपत्ति जताई तो दोनों ने अभद्रता की. बाद में पुलिस दोनों को पकड़कर ले गई.

भीलवाड़ा न्यूज, पुलिस नशे में, Constable woman found together, bhilwara news
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:43 PM IST

भीलवाड़ा. बडलियास थाना पुलिस का एक शराबी सिपाही गुरुवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. सिपाही और महिला दोनों शराब के नशे में धुत मिले. लेकिन लोगों ने उसे महिला के साथ दबोच लिया और कोटड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना ने खाकी को शर्मसार कर दिया है.

भीलवाड़ा में खाकी शर्मसार

बता दें कि कोटड़ी क्षेत्र के पपलाज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वह रात में चोरों के भय की वजह से स्वयं पहरेदारी करते हैं. उसी दौरान पपलाज गांव के पास एक सुनसान जगह पर एक बिना नंबर की कार खड़ी दिखी. लोगों ने कार में झांक कर देखा तो एक महिला के साथ एक व्यक्ति बैठा था. दोनों ही शराब के नशे में धुत थे. वहां संदिग्ध अवस्था में होने से लोगों ने पूछताछ किया. जिससे तंग आकर नशेड़ी सिपाही ने लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें 2-3 लोगो को चोटें आई हैं. बाद में सिपाही गाड़ी भगा ले गया. लोगों ने पीछा कर सिपाही को दबोच लिया. वहीं सिपाही ने लोगों को खुद का नाम रामेश्वर सोनी और साथ मे एक कोटड़ी की महिला का परिचय दिया.

यह भी पढ़ें. भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

सूचना पर पहुंची कोटड़ी पुलिस ने महिला और सिपाही सोनी को हिरासत में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया. बताया गया कि सिपाही का अभी मेडिकल जांच नहीं करवाई जा रहा है न मुकदमा दर्ज किया गया है. जिससे कोटड़ी पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि यही रामेश्वर सोनी है जो पिछले दिनों न्यायालय परिसर में नशा करके चला गया था. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत करवाया.

भीलवाड़ा. बडलियास थाना पुलिस का एक शराबी सिपाही गुरुवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. सिपाही और महिला दोनों शराब के नशे में धुत मिले. लेकिन लोगों ने उसे महिला के साथ दबोच लिया और कोटड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना ने खाकी को शर्मसार कर दिया है.

भीलवाड़ा में खाकी शर्मसार

बता दें कि कोटड़ी क्षेत्र के पपलाज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वह रात में चोरों के भय की वजह से स्वयं पहरेदारी करते हैं. उसी दौरान पपलाज गांव के पास एक सुनसान जगह पर एक बिना नंबर की कार खड़ी दिखी. लोगों ने कार में झांक कर देखा तो एक महिला के साथ एक व्यक्ति बैठा था. दोनों ही शराब के नशे में धुत थे. वहां संदिग्ध अवस्था में होने से लोगों ने पूछताछ किया. जिससे तंग आकर नशेड़ी सिपाही ने लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें 2-3 लोगो को चोटें आई हैं. बाद में सिपाही गाड़ी भगा ले गया. लोगों ने पीछा कर सिपाही को दबोच लिया. वहीं सिपाही ने लोगों को खुद का नाम रामेश्वर सोनी और साथ मे एक कोटड़ी की महिला का परिचय दिया.

यह भी पढ़ें. भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

सूचना पर पहुंची कोटड़ी पुलिस ने महिला और सिपाही सोनी को हिरासत में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया. बताया गया कि सिपाही का अभी मेडिकल जांच नहीं करवाई जा रहा है न मुकदमा दर्ज किया गया है. जिससे कोटड़ी पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि यही रामेश्वर सोनी है जो पिछले दिनों न्यायालय परिसर में नशा करके चला गया था. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत करवाया.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले में खाकी के दामन पर दाग लग गया है। जहां जिले के बडलियास थाने के कांस्टेबल कोटडी थाना क्षेत्र के जंगलों में एक गाड़ी में महिला के साथ नशे की हालत में पाए गए।Body:खाकी ने फिर किया शर्मशार

भीलवाड़ा-भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना पुलिस का एक शराबी सिपाई आज रंगरेलिया मनाते ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।घटना के समय सिपाही ने पुलिसिया रुतबा झाड़ते हुए ग्रामीणो को भगाने का प्रयास किया। लेकिन लोगो ने उसे महिला के साथ दबोच लिया और कोटड़ी पुलिस के हवाले किया !

कोटडी क्षेत्र के पपलाज गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि वह रात्रि में चोरो के भय के चलते स्वयं पहरेदारी(गस्त) करते है। उसी दौरान पपलाज गाँव के पास एक सुनसान जगह पर एक बिना नम्बर की कार खड़ी दिखी ।लोगो ने कार में देखा तो एक महिला के साथ एक व्यक्ति बैठा था दोनो ही शराब के नशे में धुत थे ।,वहां आने और सन्दिग्ध अवस्था मे होने से लोगो मे पूछा तो नशेड़ी सिपाई में लोगो पर कार चढ़ाने का प्रयास किया ! जिसमे 2 -3 लोगो को चोटें आई ।वहां गाड़ी भगा ले गया आगे लोगो ने पीछा कर दबोचा तो सिपाई ने खुद का नाम रामेश्वर सोनी ओर साथ मे एक कोटड़ी की महिला का परिचय दिया ! सोनी ओर महिला ने वहां मोझुद लोगो से गाली गलौच करते हुए अभद्रता की !जिसके बाद लोगो ने कोटड़ी पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची कोटड़ी पुलिस ने महिला व सिपाई सोनी को हिरासत में ले लिया !इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोटड़ी थाने के बहार प्रदर्शन किया ! बताया गया कि सिपाई का अभी मेडिकल जांच नही करवाई जा रही है न मुकदमा दर्ज किया। जिससे कोटड़ी पुलिस की कार्यशैली सन्देह के घेरे में है ।गौरतलब है कि वही रामेश्वर सोनी है जो पिछले दिनो न्यायालय परिसर में नशा करके चला गया था ,ओर अभी जलझुलन महोत्सव के दौरान इसकी ड्यूटी कोटड़ी मेले में जाब्ते के रूप में लगी थी ! ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत करवाया है !

पीटीसी- सोमदत त्रिपाठीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.