भीलवाड़ा. बडलियास थाना पुलिस का एक शराबी सिपाही गुरुवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. सिपाही और महिला दोनों शराब के नशे में धुत मिले. लेकिन लोगों ने उसे महिला के साथ दबोच लिया और कोटड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना ने खाकी को शर्मसार कर दिया है.
बता दें कि कोटड़ी क्षेत्र के पपलाज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वह रात में चोरों के भय की वजह से स्वयं पहरेदारी करते हैं. उसी दौरान पपलाज गांव के पास एक सुनसान जगह पर एक बिना नंबर की कार खड़ी दिखी. लोगों ने कार में झांक कर देखा तो एक महिला के साथ एक व्यक्ति बैठा था. दोनों ही शराब के नशे में धुत थे. वहां संदिग्ध अवस्था में होने से लोगों ने पूछताछ किया. जिससे तंग आकर नशेड़ी सिपाही ने लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें 2-3 लोगो को चोटें आई हैं. बाद में सिपाही गाड़ी भगा ले गया. लोगों ने पीछा कर सिपाही को दबोच लिया. वहीं सिपाही ने लोगों को खुद का नाम रामेश्वर सोनी और साथ मे एक कोटड़ी की महिला का परिचय दिया.
यह भी पढ़ें. भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
सूचना पर पहुंची कोटड़ी पुलिस ने महिला और सिपाही सोनी को हिरासत में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया. बताया गया कि सिपाही का अभी मेडिकल जांच नहीं करवाई जा रहा है न मुकदमा दर्ज किया गया है. जिससे कोटड़ी पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि यही रामेश्वर सोनी है जो पिछले दिनों न्यायालय परिसर में नशा करके चला गया था. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत करवाया.